Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में 11 जवान शहीद, गृह मंत्री ने की CM बघेल से बात

दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में 11 जवान शहीद, गृह मंत्री ने की CM बघेल से बात

नई दिल्ली: बुधवार (25 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए. इस नक्सली हमले ने केंद्र से लेकर राज्य तक प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. हमले को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2023 15:37:48 IST

नई दिल्ली: बुधवार (25 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए. इस नक्सली हमले ने केंद्र से लेकर राज्य तक प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. हमले को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा. वहीं विपक्ष ने इस नक्सली हमले को लेकर सीएम बघेल पर निशाना साधा है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने IED धमाके के सम्बन्ध में सीएम बघेल से फ़ोन पर बात की है. साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को केंद्र की ओर से इस मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

 

नक्सलियों को नहीं छोड़ा जाएगा- सीएम बघेल

जानकारी के अनुसार ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर हुआ है. इस हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. जानकारी के अनुसार अभी भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.

सीएम ने किया ट्वीट

इस हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’

पूर्व सीएम ने सरकार को घेरा

वहीं इस हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. जहां सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा- बघेल हर हमले के बाद यही बात कहते हैं. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जब तक नक्सलियों के खिलाफ राज्यों के साथ समन्वय बनाकर ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा, तब तक यह समस्या नहीं खत्म होगी.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की