Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kharge on PM Modi: खरगे के बेटे ने भी PM मोदी को बताया जहरीला, कहा- वो आदमी…

Kharge on PM Modi: खरगे के बेटे ने भी PM मोदी को बताया जहरीला, कहा- वो आदमी…

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अब सियासत तेज हो गई है. बता दें गुरुवार को मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए ये विवादित टिप्पणी की है. इसी कड़ी में अब […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2023 16:36:44 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अब सियासत तेज हो गई है. बता दें गुरुवार को मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए ये विवादित टिप्पणी की है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने भी पिता के बयान का समर्थन किया है.

 

ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर किया वार

चित्तपुर से कांग्रेस के विधायक प्रियांक खरगे ने पिता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के तुरंत बाद ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, आप उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो:

संविधान की धज्जियां उड़ाता है
युवाओं को कट्टरता की ओर धकेलता है
समाज को साम्प्रदायिक आधार पर बांटता है
लोगों को गरीबी की ओर धकेलता है
महिलाओं की उपेक्षा करता है
क्या दोहरापन और झूठ का व्यक्तित्व है
जहर उगलते और बिगाड़ते हैं…

“जहरीला”

 

भाजपा ने की निंदा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है जहां भाजपा के IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने बयान को शेयर करते हुए इस बयान की निंदा की है.

वीडियो किया ट्वीट

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘जहरीला सांप’ बताया है. वह आगे लिखते हैं, सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराइयों में उतरती जा रही है. हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है.

कर्नाटक: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप