Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोदी सरकार के समर्थन में मार्च करेंगे फिल्मकार, अनुपम खेर भी शामिल

मोदी सरकार के समर्थन में मार्च करेंगे फिल्मकार, अनुपम खेर भी शामिल

देश में बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में साहित्यकार, फिल्मकार, वैज्ञानिक और इतिहासकारों के पुरस्कार लौटाने के बाद अब कुछ फिल्मकार मोदी सरकार के समर्थन में सामने आ गए हैं. आज फिल्मकारों का एक दल पीएम मोदी से मुलाक़ात करने वाला है जिसके बाद वह कल सरकार के समर्थन में एक मार्च निकाल सकता है. इस मार्च में अभिनेता अनुपम खेर, निर्देशक मधुर भंडारकर और पंडित बिरजू महाराज के शामिल होने की ख़बरें हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2015 08:23:05 IST
नई दिल्ली. देश में बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में साहित्यकार, फिल्मकार, वैज्ञानिक और इतिहासकारों के पुरस्कार लौटाने के बाद अब कुछ फिल्मकार मोदी सरकार के समर्थन में सामने आ गए हैं. आज फिल्मकारों का एक दल पीएम मोदी से मुलाक़ात करने वाला है जिसके बाद वह कल सरकार के समर्थन में एक मार्च निकाल सकता है. इस मार्च में अभिनेता अनुपम खेर, निर्देशक मधुर भंडारकर और पंडित बिरजू महाराज के शामिल होने की ख़बरें हैं. 
 
दिबाकर बनर्जी समेत 12 ने लौटाया था राष्ट्रीय पुरस्कार 
बता दें कि इससे पहले दिबाकर बनर्जी, आनंद पटवर्धन और 11 अन्य लोगों ने एफटीआईआई के आंदोलनकारी छात्रों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए और देश में बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में अपने राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दिए थे. बनर्जी और अन्य फिल्मकारों ने कहा था कि उन्होंने छात्रों के मुददों के निवारण और बहस के खिलाफ असहिष्णुता के माहौल को दूर करने में सरकार की ओर से दिखाई गई उदासीनता के मद्देनजर ये कदम उठाए हैं. 
 

Tags