नई दिल्ली: बोरिस जॉनसन को दिए गए ऋण मामले में बीबीसी के अध्यक्ष रिचर्ड शार्प ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है. नियमों का उल्लंघन करने की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीबीसी के चेयरमैन शार्प ने ये इस्तीफा दिया है. गौरतलब है कि एक स्वतंत्र रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बीबीसी के चेयरमैन शार्प ने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए ऋण संबंधी सार्वजनिक नियुक्तियों के नियमों का उल्लंघन किया था।
उधर, शार्प का कहना है कि वह जून के अंत तक पद पर बने रहेंगे. उनसे ऐसा करने के लिए अनुरोध किया गया था जिसपर वह सहमत हो गए हैं ताकि उस समय तक सरकार को उनके उत्तराधिकारी को खोजने के लिए समय मिल सके. इस दौरान देश की सार्वजनिक नियुक्ति निगरानी संस्था द्वारा इस मामले में जांच भी की जा रही है कि 2021 में प्रसारक की अध्यक्षता के लिए सरकार ने शार्प का चयन किस आधार पर किया था? जहां जांच रिपोर्ट में पाया गया कि उन्होंने सार्वजनिक नियुक्तियों के लिए संभावित हितों के टकराव का खुलासा करने में विफल रहकर सरकार की संहिता का उल्लंघन किया गया।
हालांकि शार्प ने कहा है कि उनका अपने चार साल के कार्यकाल के अंत तक बने रहना प्रसारक के ‘अच्छे काम’ से ध्यान भटकाने वाला होगा. एक बयान में वह कहते हैं कि “मैंने फैसला किया है कि बीबीसी के हितों को प्राथमिकता देना सही है। इसलिए मैंने आज सुबह बीबीसी के अध्यक्ष के रूप में विदेश मंत्री और बोर्ड के लिए इस्तीफा दे दिया है।”
Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा