Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Bihar: नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े सुनार को मारी गोली, हुए फरार

Bihar: नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े सुनार को मारी गोली, हुए फरार

पटना: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान में घुसकर एक सुनार को गोली मार दी। घटना गोपालपुर के दुबे खरेया बाजार की है। घटना के बाद बदमाश हवा में फायरिंग कर फरार हो गए। घायल जौहरी व्यापारी गिरीश तिवारी उर्फ भयंकर बाबा को गर्दन के पास गोली मारी गई जिसके बाद उसे गंभीर […]

Demo Pic
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2023 16:37:42 IST

पटना: गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान में घुसकर एक सुनार को गोली मार दी। घटना गोपालपुर के दुबे खरेया बाजार की है। घटना के बाद बदमाश हवा में फायरिंग कर फरार हो गए। घायल जौहरी व्यापारी गिरीश तिवारी उर्फ भयंकर बाबा को गर्दन के पास गोली मारी गई जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर कॉलेज के मेडिकल रेफर कर दिया।

 

➨ CCTV में कैद हुई घटना

आपको बता दें कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण आपसी रंजिश है क्योंकि स्थानीय लोगों ने लूटपाट के दौरान गोली चलने की आशंका जताई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बाजार के दुकानदार अपनी दुकानों के शटर नीचे कर भागने लगे। इस मामले में पुलिस सूचना पर पहुंच गई है। पुलिस ने इस शूटआउट के मामले में पड़ोसी व्यापारियों से भी कड़ी पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने नकाब पहन रखा था।

Inkhabar

➨ हथियारों से लैस अपराधी हुए फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, घायल ज्वेलर गिरीश तिवारी उर्फ भयंकर बाबा दुबे खरेया बाजार में “तिवारी ज्वैलर्स” के नाम से अपनी दुकान चलाता है। हर दिन की तरह दोपहर में भी वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान चार से छह अपराधी बाइक से पहुंचे और दुकान में घुसते ही दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घटना के दौरान लूटपाट भी हुई, हालांकि एसपी ने लूटपाट होने से इनकार किया है। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार समेत आराम से फरार हो गये। गोली चलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

➨ बिहार में बढ़ते अपराध

बिहार में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जहां से अपराध, क़त्ल, रंगदारी, लूटपाट और चोरी के मामले खबरों में न आते हो। बता दें, इस राज्य में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन वारदातों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि अपराधियों के मन से प्रशासन का डर खत्म हो गया है। अपराधी बिना किसी डर के अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे है। ऐसे में प्रशासन पर सवाल उठना भी लाज़मी है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश