Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शादी के 13 साल बाद जींस पहनने वाली सहेली के साथ भागी 3 बच्चों की मां, पुलिस कर रही है तलाश

शादी के 13 साल बाद जींस पहनने वाली सहेली के साथ भागी 3 बच्चों की मां, पुलिस कर रही है तलाश

लखनऊ: यूपी के मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 बच्चों की मां पति काे छोड़कर जींस पहनने वाली सहेली के संग फरार हो गई है और तीनों बच्चों को भी अपने साथ ले गई। पीड़ित पति ने बिछवां थाना पहुंचकर लिखित पत्र दिया है. पुलिस […]

kuravali area news
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2023 13:58:25 IST

लखनऊ: यूपी के मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 3 बच्चों की मां पति काे छोड़कर जींस पहनने वाली सहेली के संग फरार हो गई है और तीनों बच्चों को भी अपने साथ ले गई। पीड़ित पति ने बिछवां थाना पहुंचकर लिखित पत्र दिया है. पुलिस को बताया कि कुरावली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक का शादी 13 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. 3 साल पहले बिछवां इलाके की रहने वाली एक युवती से उसकी पत्नी की मुलाकात हुई थी।

बंद कमरे में अक्सर बातचीत करती थी पत्नी

इसके बाद युवती मिलने के लिए उसके घर अक्सर आती रहती थी. युवती और उसकी पत्नी बंद कमरे में लंबे समय तक बातचीत करती थी. अक्सर युवती उसकी पत्नी को बाइक से घुमाने के लिए बाहर ले जाती थी. कुछ दिनों तक उसे सबकुछ सामान्य लगा, लेकिन जब पत्नी-पति के बीच दूरियां बढ़ने लगी तो सक होने लगा. दोनों की दोस्ती को लेकर आसपास के इलाके में चर्चा होने लगी। इलाके में चर्चा होने के बाद उसने पत्नी और युवती के एकांत जगहों पर मिलने से मना कर दिया. रोक लाने के बाद पत्नी काफी नाराज हो गई और उसने गांव में ऐलान कर दिया कि वह अपने पति को छोड़ सकती है, लेकिन किसी भी हालत में सहेली को छोड़ना असंभव है।

तीन बच्चों को ले गई महिला

युवक ने बताया कि चार दिन पहले उसके घर युवती पहुंची और पत्नी सहीत तीनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर भाग गई. अभी तक घर वापस लौटकर नहीं आई. पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवती ने पुरुषों के वेशभूषा में बाइक भगाई. युवक ने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए मैनपुरी जिले के कुरावली इलाके के बिछवां थाना में लिखित पत्र दिया है. इस संबंध में उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि जींस पहनने वाली आरोपी सहेली को पुलिस तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “