Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, सांप को बताया भगवान शिव के गले की शोभा

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, सांप को बताया भगवान शिव के गले की शोभा

कर्नाटक। पीएम मोदी आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक के कोलार पहुंचे हुए है। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर प्रतिक्रिया था जिसमें उन्होंने पीएम को जहरीला सांप कहा था। क्या […]

पीएम मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2023 14:43:00 IST

कर्नाटक। पीएम मोदी आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक के कोलार पहुंचे हुए है। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर प्रतिक्रिया था जिसमें उन्होंने पीएम को जहरीला सांप कहा था।

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मेरी तुलना एक सांप से कर रही है और चुनावों में वोट मांग रही है। मैं बताना चाहता हूं कि सांप भगवान शिव के गले की शोभा होते है। मेरे लिए देश के लोग भगवान शिव की तरह हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने गांधी परिवार को भी निशाने पर लेते हुए कहा, वो लोग भी भ्रष्टाचार पर उपदेश दे रहे हैं जो खुद जमानत पर रिहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आने वाले चुनावों में एक बार फिर अपने झूठे वादों का पुलिंदा लेकर जनता के पास आई है।

राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत

पीएम मोदी ने कर्नाटक की जनता से बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि, कर्नाटक के विकास के लिए डबल इंजन सरकार की आवश्यकता है। कांग्रेस का कमजोर और पुराना इंजन राज्य की प्रगति के लिए कभी काम नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आपने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत और स्थिर सरकार होने के फायदे देखे हैं। अगर आप कर्नाटक का विकास देखना चाहते हैं तो वोट हमें ही दें।

इस दौरान पीएम मोदी ने जेडीएस पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि, कर्नाटक को कांग्रेस और जेडीएस की भ्रष्ट गिरफ्त बचाना होगा। ये दोनों ही दल कर्नाटक की तरक्की की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं, राज्य के लोग उनका सूपड़ा साफ कर देंगे।