Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • महिला पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण का बयान, इस कांग्रेस नेता को बताया सबका कर्ताधर्ता

महिला पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण का बयान, इस कांग्रेस नेता को बताया सबका कर्ताधर्ता

नई दिल्ली। पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए है। बृजभूषण सिंह ने जहां इस पूरे आंदोलन का कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को बताया है। वहीं आंदोलन करने वाले पहलवानों को […]

बृजभूषण
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2023 15:56:48 IST

नई दिल्ली। पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए है। बृजभूषण सिंह ने जहां इस पूरे आंदोलन का कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को बताया है। वहीं आंदोलन करने वाले पहलवानों को सलाह दी है कि प्रदर्शन करने से कभी न्याय नहीं मिलता है।

क्या बोले बृजभूषण सिंह ?

बृजभूषण सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं जिसके कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 90 प्रतिशत पहलवान और परिवार डब्लूएफआई पर भरोसा करते हैं। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा पर साजिश करने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने से न्याय नहीं मिलता है। इसके लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना पड़ता है। मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अब तक प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में ना आने पर सांसद बृज भूषण सिंह ने कहा कि मैं अखिलेश यादव को बचपन से जानता हूं। यूपी के 80 प्रतिशत पहलवान समाजवादी विचारधारा के हैं और वो सभी मुझे नेताजी कहते हैं।

बंजरग पुनिया पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा भाजपा नेता पहलवान बजरंग पुनिया पर सनसनीखेज आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि बंजरग पुनिया पिछले चार महीनों से एक ऐसी लड़की की तलाश में था जो मेरे ऊपर ये आरोप लगा सके उन्होने कहा कि पुनिया की ये हरकत उचित नहीं है। मेरे खिलाफ साजिश पूरे योजनाबद्ध तरीके से की गई है।