Inkhabar
  • होम
  • top news
  • प्रयागराज: सामने आई शाइस्ता की मददगार मुंडी पासी, कहा- मैंने कोई मदद नहीं की…

प्रयागराज: सामने आई शाइस्ता की मददगार मुंडी पासी, कहा- मैंने कोई मदद नहीं की…

प्रयागराज: प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले पुलिस शाइस्ता परवीन के बेहद करीब पहुंच गई थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि शाइस्ता प्रयागराज में मौजूद थी. प्रयागराज से महज 15 […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2023 15:15:18 IST

प्रयागराज: प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले पुलिस शाइस्ता परवीन के बेहद करीब पहुंच गई थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि शाइस्ता प्रयागराज में मौजूद थी. प्रयागराज से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर शाइस्ता को अशरफ की ससुराल के पास देखा गया था.

इस पूरे हत्याकांड में एक और बड़ा नाम निकलकर सामने आया है जो मुंडी पासी का है. लेडी डॉन मुंडी पासी कछार की हिस्ट्रीशीटर है जिसे शाइस्ता की मददगार भी बताया जा रहा है. अब मुंडी पासी पुलिस के सामने आ गई है जहां उसने कहा है कि उसने शाइस्ता की कोई मदद नहीं की है. मुंडी पासी ने मीडिया के सामने कहा है कि अतीक ने उसके भाई को मरवाया था वह शाइस्ता की मदद क्यों करेगी.

मुझे फंसाया जा रहा है- मुंडी

दरअसल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की कथित मददगार महिला डॉन मुंडी पासी आरोप लगने के बाद सामने आई है. मुंडी ने मीडिया के सामने कहा कि शाइस्ता और अतीक अहमद उसके दुश्मन थे क्योंकि अतीक ने उसके भाई को मरवाया था. मुंडी पासी ने आगे कहा कि वह खुद पुलिस के सामने आकर सारी सच्चाई इसलिए बताई है क्योंकि उसे फंसाया जा रहा है. शाइस्ता से मिलने के सवाल पर मुंडी पासी ने आगे कहा कि शाइस्ता ने उसे वहाँ धोखे से बुलाया था.

जानिए कौन है Mundi Pasi

बता दें कि लेडी डॉन मुंडी पासी(Mundi Pasi) प्रयागराज के कछार इलाके की कुख्यात बदमाश है। शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मुंडी पासी ने शाइस्ता परवीन की हर संभव मदद की है। पुलिस का कहना है कि उमेश पाल की हत्या से पहले शाइस्ता ने मुंडी पासी से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल