Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सामने आई अतीक के बेटे असद की मार्कशीट, शिक्षक से कर चुका था मारपीट

सामने आई अतीक के बेटे असद की मार्कशीट, शिक्षक से कर चुका था मारपीट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पर 40 सालों तक राज करने वाले माफिया डॉन अतीक अहमद अब अतीत बन चुका है. धीरे-धीरे उसकी गैंग के टुकड़े हो रहे हैं जहां अतीक के भाई अशरफ से लेकर उसका बेटा असद मारे गए हैं. असद के अलावा अतीक के बाकी के सभी बेटे भी जेल में बंद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2023 17:21:08 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पर 40 सालों तक राज करने वाले माफिया डॉन अतीक अहमद अब अतीत बन चुका है. धीरे-धीरे उसकी गैंग के टुकड़े हो रहे हैं जहां अतीक के भाई अशरफ से लेकर उसका बेटा असद मारे गए हैं. असद के अलावा अतीक के बाकी के सभी बेटे भी जेल में बंद हैं. वहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता इस समय फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल देखने को मिल रही है जहां अतीक के बेटे असद की मार्कशीट सामने आई है.

Inkhabar

पढ़ाई-लिखाई से नहीं था कोई नाता

अतीक के सभी बच्चों के पास पढ़ाई लिखाई के लिए सभी साधन थे लेकिन उसके परिवार में शिक्षा की कुछ खास अहमियत नहीं थी. ये बात असद की मार्कशीट सामने आने के बात सही साबित होती है. ये असद की कक्षा 10वीं की स्‍कूल की मार्कशीट है जो साफ़ बता रही है कि कैसे असद भी अपने पिता की तरह डॉन बनने की राह पर था.

हर विषय में फेल

असद की 10वीं की फर्स्ट टर्म की मार्कशीट पुलिस के हाथ लगी है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार शाइस्ता और अतीक के पाँचों बेटे रेप्‍यूटेड स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़े हुए हैं. मार्कशीट पर नज़र डालें तो पता चलता है कि सभी विषयों में वह फेल था. उसे 700 में से केवल 175 नंबर ही मिले थे. जहां असद को 100 में से हर विषय में इस तरह नंबर मिले हैं.

अंग्रेजी में 28
हिंदी में 21.5
गणित में 19
सोशल स्‍टडीज़ में 19.8
साइंस में कुल 19

शिक्षक की कर चुका है पिटाई

इतना ही नहीं वह स्कूल कभी समय पर नहीं आया करता था जिसके लिए उसे पंचुएलिटी में D, साफ-सफाई में B और कम्‍यूनिकेशन में C ग्रेड दिया गया था. मार्कशीट को देखें तो साफ़ है की अतीक अहमद के घर में पढाई लिखाई की क्या कीमत रही होगी.
जानकारी के अनुसार इसी कॉलेज में एक कंपटीशन के दौरान असद एक शिक्षक की पिटाई तक कर चुका था. उसने सबके सामने रेफरी को पीटा था, लेकिन इस पर आज तक कॉलेज प्रशासन ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. अतीक के डर से टीचर्स, स्टाफ और प्रबंधन ने इस बात को सुनते ही इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल