Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार में मुकदमा, खुद को भगवान बताकर गुमराह करने का आरोप

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार में मुकदमा, खुद को भगवान बताकर गुमराह करने का आरोप

पटना: बागेश्वर धाम के बागेश्वर बाबा उर्फ़ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जहां इस बार भी धीरेंद्र शास्त्री कानूनी पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर के एसीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है. धीरेंद्र शास्त्री पर खुद को भगवान बताकर लोगों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2023 19:05:25 IST

पटना: बागेश्वर धाम के बागेश्वर बाबा उर्फ़ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. जहां इस बार भी धीरेंद्र शास्त्री कानूनी पचड़े में फंसते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर के एसीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है. धीरेंद्र शास्त्री पर खुद को भगवान बताकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है.

बताया हिंदू धर्म का अपमान

दरअसल मुकदमा दर्ज कराने वाले का कहना है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद की तुलना भगवान से करते हैं. इससे हिंदू धर्म को मानने वाले और सनातनी आहत हैं. ये मुकदमा सूरज कुमार ने दर्ज़ करवाया है जो पेशे से वकील हैं. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताया था इसलिए उन्होंने अपनी तुलना खुद भगवान से की थी. सूरत कुमार का आरोप है कि हिंदू धर्म का पालन करने वालों को धीरेंद्र शास्त्री धोखा दे रहे हैं और उन्हें गुमराह कर रहे हैं.

इन धाराओं में दर्ज़ हुआ मुकदमा

शिकायतकर्ता ने आगे कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने खुद की तुलना भगवान से करते हुए भगवान को नीचे दिखाया है. साथ ही वह कथित चमत्कार के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. उन्हें अपने पैरों में झुका रहे हैं जिससे सनातन धर्म की परंपरा को ठेस पहुंची है. बता दें, धारा 295 क. 505 और 298 के तहत बाबा बागेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है. 10 मई 2023 को इस मामले में सुनवाई होनी है.

बिहार में लगाएंगे दरबार

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पटना में 13 मई से 17 मई तक दरबार लगाएंगे. बिहार आने से पहले से ही बाबा बागेश्वर के खिलाफ खूब बयानबाजी हो रही है. गांधी मैदान में बाबा बागेश्वर को जगह नहीं दिए जाने पर गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने इसपर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टोपी पहने, नमाज पढ़े, इफ्तार पार्टी में जाए मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन वह सनातन धर्मावलंबियों को रोकेंगे तो हमारे देश का सनातन भी जगेगा और पाई पाई का हिसाब लेगा.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल