Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …सभी लोग मरेंगे- टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

…सभी लोग मरेंगे- टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. ताजपुरिया की हत्या के बाद वॉन्टेड गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने नया फेसबुक पोस्ट किया है जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. संबंधित खबरें ‘धमकियों से नहीं डरता भारत…’, बिलावल भुट्टों की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2023 18:45:59 IST

नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. ताजपुरिया की हत्या के बाद वॉन्टेड गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने नया फेसबुक पोस्ट किया है जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल पोस्ट

लिया गोगी के कत्ल का बदला

अपने नए फेसबुक पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि हमारे भाई दीपक तीतर और योगेश टुंडा ने टिल्लू की हत्या की है. टिल्लू ने जितेंद्र गोगी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जो शुरुआत से ही हमारा दुश्मन था. इसलिए आज योगेश और तीतर ने इसकी हत्या कर सभी भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया है. अपने फेसबुक पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने आगे लिखा है कि जो भी गोगी के कत्ल में शामिल थे उन सभी को कुत्तों की मौत मारा जाएगा.’

केंद्र सरकार ने बनाई लिस्ट

दरअसल, इस मामले में देश की सबसे पुरानी और सुरक्षित जेलों में से एक तिहाड़ जेल में पहले गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया को मौत के घाट उतारा गया और अब गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है. दिल्ली में कई ऐसे गैंग सक्रिय है जो एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इन्हीं गैंगों में दो गठजोड़ बन चुके हैं जो मिलकर दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में काम करते हैं. इनका सरगना जेल में रहते हुए क्राइम सिंडिकेट चलात है. केंद्र सरकार ने वॉन्टेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में 28 गैंगस्टर्स को शामिल किया है जो दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में काम कर रहे हैं. ये सभी गैंगस्टर दूसरे देशों में छिपकर बैठे हैं जिनके खिलाफ मर्डर, एक्सटॉर्शन और किडनैपिंग जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन्हीं में से एक सतिंदर सिंह सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ भी है जो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags