Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Nikay Chunav : ‘यूपी में शरीफ को छेड़ना नहीं…’ झांसी में बोले सीएम योगी

UP Nikay Chunav : ‘यूपी में शरीफ को छेड़ना नहीं…’ झांसी में बोले सीएम योगी

लखनऊ : निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म हो गया है. सभी पार्टियों के नेता पहले चरण के लिए जोर-शोर से प्रचार किए. प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी में सभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे के हौसले […]

सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2023 20:57:38 IST

लखनऊ : निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म हो गया है. सभी पार्टियों के नेता पहले चरण के लिए जोर-शोर से प्रचार किए. प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी में सभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे के हौसले बुलंद रहते थे. राह चलते महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी करते थे और व्यापारियों से रंगदारी वसूलते थे. जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि शरीफ को छेड़ना नहीं और माफिया को छोड़ना नहीं.

झांसी में जनसभा को किया संबोधित

निकाय चुनाव के पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन था. सभी पार्टियों के नेताओं ने जमकर प्रचार किया. सीएम योगी झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में जनसभा को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से सारे माफिया या तो यहां से पलायन कर चुके है या माफियागिरी छोड़ दिए है. यह भूमि महापुरुषों की है. पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड का विकास नहीं किया. बीजेपी के शासनकाल में बुंदेलखंड का तेजी से विकास हो रहा है.

पीएम की सीएम योगी ने की तारीफ

सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश का तेजी से विकास हो रहा है. पीएम मोदी ने देश को विकास मॉडल का दिया जिसके बाद पूरे देश में विकास तेजी से हो रहा है. सीएम ने कहा कि 2014 के बाद से विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है और हमारी सरहद की तरफ अब कोई आँख उठाकर भी नहीं देखता है.

दो चरणों में होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव कराये जाएंगे. प्रत्येक चरण में 9-9 मंडलों के जिलों को सम्मिलित किया गया है. 13 मई को मतगणना की जायेगी. आपको बता दें कि साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार 96 लाख ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14684 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात