Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पापुआ न्यू गिनी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.6 रही तीव्रता

पापुआ न्यू गिनी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.6 रही तीव्रता

नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पापुआ न्यू गिनी के उत्तर-पश्चिम में आज 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अंबुंती से 16 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई जमीन के 112 किमी अंदर थी। हालांकि, भूकंप की वजह से किसी तरह का जानमाल […]

(भूकंप की सांकेतिक तस्वीर)
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 09:20:41 IST

नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पापुआ न्यू गिनी के उत्तर-पश्चिम में आज 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अंबुंती से 16 किलोमीटर दूर था और इसकी गहराई जमीन के 112 किमी अंदर थी। हालांकि, भूकंप की वजह से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

3 अप्रैल को भी आया था भूकंप

बता दें कि ठीक एक महीने पहले 3 अप्रैल को भी पापुआ न्यू गिनी में भूकंप आया था। उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई थी। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया था कि भूकंप धरती के नीचे 38.2 किलोमीटर गहराई में आया था।

देश में अक्सर आते रहते हैं भूकंप

पापुआ न्यू गिनी भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील देश है। यहां पर अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। मार्च महीने में भी पापुआ न्यू गिनी में दो बार भूंकप आया था। 1 और 14 मार्च को देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले फरवरी महीने में भी 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला तजाकिस्तान, 5.1 की रही तीव्रता