Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Divorce: करोड़ों की जायदाद मेरे नाम कर दो नहीं तो तलाक दे दूंगी, पति परेशान

Divorce: करोड़ों की जायदाद मेरे नाम कर दो नहीं तो तलाक दे दूंगी, पति परेशान

नई दिल्ली: कुंग नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धमकियों से परेशान होकर दुनिया को अपनी दुखभरी कहानी सुनाई है. कुंग का कहना है कि पत्नी की ओर से धमकी मिली है कि अपनी मां से विरासत में मिली 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए की जायदाद उसके नाम कर दूं […]

Hong Kong
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2023 09:21:04 IST

नई दिल्ली: कुंग नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धमकियों से परेशान होकर दुनिया को अपनी दुखभरी कहानी सुनाई है. कुंग का कहना है कि पत्नी की ओर से धमकी मिली है कि अपनी मां से विरासत में मिली 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए की जायदाद उसके नाम कर दूं नहीं तो वाइफ तलाक दे देगी. आपको बता दें कि हांगकांग का रहने वाला कुंग है, जबकि वाइफ चीन से है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुंग का कहना है कि उन्होंने 5 साल पहले चीन में शादी की थी. शादी होने के बाद से ही वाइफ पैसों के पीछे पड़ी रहती है. कुंग ने बताया कि मां का निधन होने के बाद ये जायदाद उसकी बड़ी बहन और उसके लिए छोड़ गई है. लेकिन कुंग की पत्नी का कहना है कि वो भी इस जायदाद के हकदार है.

कुंग की पत्नी का कहना है कि उनके दो बच्चे हैं और इन पैसों का इस्तेमाल एक बड़े फ्लैट में शिफ्ट होने के अलवा बच्चों की पढ़ाई के लिए करेगी। जब कुंग ने अपनी पत्नी की बात स्वीकार नहीं किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि वह तलाक दे देगी। इतना ही नहीं पत्नी ने ये भी कहा कि कुंग के हिस्से की जायदाद भी ले लेगी.

कुंग ने बताया कि वह अपनी बहन को किसी तरह का धोखा नहीं देना चाहता है. वह जायदाद को ईमानदारी से दो हिस्सों में बांटकर सिर्फ एक हिस्सा अपने नाम पर रखना चाहते है. कुंग ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के माता-पिता के लिए घर खरीदा है और जो भी कमाते है वो अपनी पत्नी को दे देते हैं. इसके बावजूद कुंग की पत्नी तलाक की धमकी दे रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “