Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘एक वर्ग को अपमानित करने वाली फिल्म है The Kerala Story’ CM ममता ने लगाया प्रतिबंध

‘एक वर्ग को अपमानित करने वाली फिल्म है The Kerala Story’ CM ममता ने लगाया प्रतिबंध

कोलकाता: तमिलनाडु के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार ने भी विवादित फिल्म द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगा दिया है. ममता सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पीछे तर्क दिया है कि ये बैन नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है. जिसे देखते […]

The Kerala Story
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2023 17:10:57 IST

कोलकाता: तमिलनाडु के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार ने भी विवादित फिल्म द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगा दिया है. ममता सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के पीछे तर्क दिया है कि ये बैन नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है. जिसे देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.

तमिलनाडु में भी लगी रोक

बता दें, केरल हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद फिल्म को 5 मई को रिलीज़ कर दिया गया था. फिल्म पर टीजर सामने आने के बाद से अब तक सियासी बवाल जारी है जहां कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म का ज़िक्र कर चुके हैं. हालांकि कई विपक्षी पार्टियां इस फिल्म पर विरोध जता रहे हैं लेकिन फिर भी यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है. बता दें, तमिलनाडु सरकार ने भी फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी है.

बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले केरल स्टोरी की तुलना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स से करते हुए कहा था, “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “The Kerala Story” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है.

 

फिल्म ने की शानदार ओपनिंग

एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह फिल्म एक सिमित बजट के साथ बनाई गई है और यह फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी विवादों में आ गया और इन्हीं विवादों ने फिल्म को खूब सुर्ख़ियों में लाया है. बताया जा रहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ को बॉक्स ऑफिस पर इन सारी विवादों का पूरा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है.

फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग से सभी को सरप्राइज कर दिया है. शुक्रवार को फिल्म ने 8.03 करोड़ रुपये कमाई की और जबरदस्त स्टाइल में अपने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया है. शनिवार को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब भीड़ इकठ्ठा की. वीकेंड पर भी फिल्म जोरदार कमाई के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस साल की पहली स्लीपर हिट बनने के लिए तैयार है.

शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन विवाद पर जगदीश शेट्टार बोले- प्रतिबंध का सवाल नहीं, केंद्र के पास है शक्ति