Inkhabar
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • Karnataka Exit Poll Results 2023: पोल्स के नतीजे आते ही खिल उठी कांग्रेस, राहुल गांधी ने जताया आभार

Karnataka Exit Poll Results 2023: पोल्स के नतीजे आते ही खिल उठी कांग्रेस, राहुल गांधी ने जताया आभार

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान ख़त्म हो चुका है जहां एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और जनता का वोट देने के लिए धन्यवाद जताया है. बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद जारी हुए अधिकांश एग्जिट पोल्स के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2023 20:06:30 IST

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान ख़त्म हो चुका है जहां एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और जनता का वोट देने के लिए धन्यवाद जताया है. बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद जारी हुए अधिकांश एग्जिट पोल्स के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में नज़र आ रहे हैं. जहां कांग्रेस नेताओं ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

मतदान के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं अच्छी तरह से चलने वाले, गरिमापूर्ण और जन सरोकारों के लिए ठोस अभियान के लिए बब्बर शेर कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने एक समाचार चैनल से कहा है, ”राजनीति में मेरे 55 वर्षों के अनुभव के अनुसार कांग्रेस पार्टी को आसानी से बहुमत मिलना चाहिए. कर्नाटक में कांग्रेस बनाएगी सरकार.”

अलोक शर्मा ने जताया भरोसा

 

कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने भी एग्जिट पोल पर भरोसा जताते हुए कहा, ”पूरी तरह से हमें उम्मीद है कि जो आंकड़े जिस तरह से आ रहे हैं, हमारी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है.” सभी रीजन को ध्यान में रखें तो मामला इस बार फिर फंसता हुआ भी दिखाई दे रहा है। जहां पिछले साल की तरह इस साल भी एग्जिट पोल में किसी भी राज्य को बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. C voter के एग्जिट पोल के नतीजों की माने तो भाजपा को कुल 83-95 सीटें, कांग्रेस को 100 से 112 और जेडीएस को 21-29 सीटें और अन्य के खाते में 2-6 सीटें आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार