Inkhabar
  • होम
  • top news
  • यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मतदान

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। राज्य के 38 जिलों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई, शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण के तहत राज्य के […]

(यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी)
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 08:05:02 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। राज्य के 38 जिलों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई, शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण के तहत राज्य के 38 जिलों में 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मतदान

निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के बाद पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इस बीच शाहजहांपुर में योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंत्री खन्ना ने प्रताप एनक्लेव स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान पोलिंग बूथ पर व्यवस्था को लेकर मंत्री काफी नाराज दिखाई दिए।

किस पद के लिए कितने प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सात नगर निगमों के महापौर पद पर 83 उम्मीदवार और 581 पार्षद पद पर 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद पर 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्य पद पर 13,315 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2,942 उम्मीदवार, नगर पंचायतों के 3,459 सदस्य पद के लिए 17,997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सभी पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए बीते चार मई को मतदान हुआ था। आज यानी 11 मई को मतदान समाप्त होने के बाद आगामी 13 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए प्रचार में राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी के कई नेताओं ने ताबड़तोड़ प्रचार किया। उधर, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई जिलों में चुनावी रैलियां और रोड शो किया।