Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: NCP नेता जयंत पाटिल को ED का नोटिस, IL&FS घोटाला मामले में कल पूछताछ के लिए बुलाया

महाराष्ट्र: NCP नेता जयंत पाटिल को ED का नोटिस, IL&FS घोटाला मामले में कल पूछताछ के लिए बुलाया

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि ईडी ने कथित आईएल एंड एफएस घोटाला मामले में एनसीपी नेता को समन भेजा है और उन्हें कल यानी 12 मई को पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर बुलाया है। जयंत पाटिल […]

(एनसीपी नेता जयंत पाटिल)
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 09:50:28 IST

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि ईडी ने कथित आईएल एंड एफएस घोटाला मामले में एनसीपी नेता को समन भेजा है और उन्हें कल यानी 12 मई को पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर बुलाया है।

जयंत पाटिल को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का काफी करीबी माना जाता है। ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा उन्हें नोटिस भेजे जाने से महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ गया है। जयंत को ईडी ने कल सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।

राज ठाकरे से भी हुई थी पूछताछ

बता दें कि आईएल एंड एफएस घोटाला मामले में ईडी इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से भी पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय आईएल एंड एफएस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को दिए गए कर्ज के मामले की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशिशयल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) कथित अनियमितता का मामला सामने आया था। जिसके बाद ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी।

(मनसे प्रमुख राज ठाकरे)

(मनसे प्रमुख राज ठाकरे)