Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट का किया धन्यवाद

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट का किया धन्यवाद

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने आज दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच चल रहे विवाद पर अहम फैसला सुनाया है। बता दें, दिल्ली में अफसरो के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार को लेकर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के […]

अरविंद केजरीवाल
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 13:44:38 IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने आज दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच चल रहे विवाद पर अहम फैसला सुनाया है। बता दें, दिल्ली में अफसरो के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार को लेकर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होगा। फैसला सुनाते हुए सीजेआई ने कहा कि ये फैसला सभी जजों की सहमति से लिया गया है। बता दें, कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है।

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का दिल से शुक्रिया करते है। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुणा बढ़ेगी। आज जनतंत्र की जीत हुई है।

वहीं कोर्ट के फैसले को लेकर राघव चड्ढा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, सत्यमेव जयते माननीय सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले का स्वागत। ये फैसला लोकतंत्र की जीत है, हर एक दिल्लीवासी की जीत है। आज केजरीवाल जी और दिल्ली की जनता का संघर्ष रंग लाया है। दिल्ली को दिल्ली वाले चलाएंगे, पैराशूट से उतारे गए एलजी जैसे लोग नहीं

कोर्ट ने क्या कहा ?

कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार की शक्तियों को सीमित करने के लिए केंद्र की दलीलों से निपटना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये मामला सिर्फ सर्विसेज पर नियंत्रण का है। सीजेआई ने कहा कि चुनी हुई सरकार को प्रशासन चलाने की शक्तियां मिलनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो ये संघीय ढांचे के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।