Inkhabar

Karnataka Election Result 2023: राज्य की इन सीटों पर होगा दिलचस्प मुकाबला, रहेगी सबकी नज़र

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. ये चुनाव ना केवल राज्य के लिहाज से बल्कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम माने जा रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. 224 सीटों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2023 21:33:29 IST

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. ये चुनाव ना केवल राज्य के लिहाज से बल्कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम माने जा रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. 224 सीटों पर इस साल भी मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिला जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर रही. दक्षिणी भारत में कर्नाटक इकलौता भाजपा शासित राज्य है इसलिए ये केंद्र की गद्दी पर बैठी बीजेपी के लिए विधानसभा में जीत हासिल करना नाक का सवाल भी बन गया है. वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जो दक्षिण भारत से शुरू हुई थी कितनी रंग लाती है ये भी देखने वाली बात होगी. नतीजे आने से पहले आइए जानते हैं वो कौन सी विधानसभाएं हैं जिसपर सभी की नज़र टिकी हुई है.

 

शिगगांव विधानसभा सीट

हावेरी जिले के शिगगांव सीट से कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान इस सीट से उनके प्रतिद्वंद्वी हैं. दोनों के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि पिछले चुनावी साल यानी 2018 में इस सीट पर बसवराज बोम्मई ने बहुत कम वोट गैप से जीत हासिल की थी. बोम्मई को 83868 और सईद अज़ीमपीर खदरी को 74603 वोट मिले थे.

वरुणा विधानसभा सीट

कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया इसी सीट से चुनावी मैंदन में उतरे हैं. हालांकि पिछली बार उन्होंने यह सीट अपने बेटे यतींद्र को दे दी थी लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें इस सीट से टिकट दिया है. बीजेपी ने मंत्री वी सोमन्ना को सिद्धारमैया के खिलाफ मैदान में उतारा है. यहां कांग्रेस के डॉ. यतींद्र सिद्धारमैया ने
2018 चुनाव में 96435 वोट प्राप्त किए थे लेकिन उन्हें टक्कर देने वाले तोतदप्पा बसवराज को 37819 मिले थे.

चित्तपुर एससी विधानसभा सीट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे इस सीट से मैदान में उतरे हैं. चित्तपुर एससी सीट से बीजेपी ने मणिकांता राठौड़ को मैदान में उतारा है. इस सीट से 2018 में प्रियांक खरगे जीते थे जिन्हें 69700 वोट मिले थे.

तीर्थहल्ली विधानसभा सीट

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र कर्नाटक की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर कांग्रेस ने किम्माने रत्नाकर को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के अरागा ज्ञानेंद्र ने 2018 में इस सीट से 67527 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी.

कनकपुरा विधानसभा सीट

प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की उम्मीदवारी ने इस सीट को कर्नाटक विधानसभा की हॉट सीट बना दिया है. इस सीट से शिवकुमार पिछले सात बार से विधायक रहे हैं. इस वजह से कांग्रेस ने उन्हें इस बार भी यहीं से टिकट दिया. कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने पिछले चुनावी साल यानी 2018 में इस सीट से 127552 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी. वहीं 47643 वोटों से जेडी एस के नारायण गौड़ा दूसरे स्थान पर रहे थे.

ये भी हैं हॉट सीट्स

पुलकेशीनगर विधानसभा सीट

सबसे ज्यादा वोटो के अतंर से इस सीट पर 2018 के चुनाव में जीत-हार तय हुई थी. कांग्रेस के अखंड श्रीनिवास मूर्ति को इस सीट पर 97,574 वोट मिले थे वही जेडी एस बी प्रसन्ना कुमार को 15,948 मत दिए गए थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच करीब 81,626 वोटों का अंतर था.

वरुणा विधानसभा सीट

वरुणा विधानसभा सीट से कांग्रेस के डॉ यतींद्र एस को 2018 चुनाव में 96,435 वोट मिले थे. बीजेपी के टी बसवराज को इस सीट पर 37,819 वोट मिले थे. दोनों के बीच 58,616 का अंतर था.

मद्दुर विधानसभा सीट

109,239 वोटों के साथ जेडीएस के डी सी थमन्ना ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस के जीएम मधु को 55,209 वोट मिले थे. दोनों के बीच वोटों 54,030 वोटों का अंतर था.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड