Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Parineeti-Raghav Engagement: पिंक लहंगे में दिखेंगी परिणीति चोपड़ा, जानिए कैसा होगा लुक

Parineeti-Raghav Engagement: पिंक लहंगे में दिखेंगी परिणीति चोपड़ा, जानिए कैसा होगा लुक

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के लिए 13 मई बेहद खास है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आज शनिवार (13 मई) को दिल्ली में सगाई करने जा रहे है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी को दिल्ली में रखा गया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का घर भी लाइटों […]

Parineeti-Raghav Engagement
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2023 10:10:34 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के लिए 13 मई बेहद खास है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आज शनिवार (13 मई) को दिल्ली में सगाई करने जा रहे है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी को दिल्ली में रखा गया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का घर भी लाइटों से जगमगाता दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस खुशी के मौके पर बहन परिणीति चोपड़ा की इंगेजमेंट अटेंड करने के लिए प्रियंका चोपड़ा भी भारत लौट रही हैं. हाल ही में ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई के फंक्शन को बेहद खास बनाने के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आफटफिट को चुना है. वहीं दूसरी तरफ राघव अपने डिजाइनर मामा के आउटफिट में नजर आएंगे.

Parineeti Chopra's Mumbai house decked up ahead of engagement with Raghav Chadha. See pictures, video | Entertainment News,The Indian Express

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपने सगाई के लुक को काफी सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव रखना चाहती हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि परिणीति ने काफी सटल कलर का ऑउटफिट अपने लिए फाइनल किया है. इतना ही नहीं परिणीति-राघव की इंगेजमेंट की थीम भी पेस्टल कलर पर बेस्ड है. सगाई फंक्शन में सब कुछ सिंपल लेकिन एलीगेंट तरीके से होगा.

पिंक लहंगे में नजर आएंगी परिणीति

आप नेता राघव चड्ढा की मंगेतर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिंक शेड वाले लगंहे में दिखेंगी. परिणीति का इंगेजमेंट ऑउटफिट डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के ट्रेडिशनल होगा. अभिनेत्री ने सगाई के लिए पेस्टल और सोबर कलर को चुना है.

Parineeti Raghav Engagement: परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा की सगाई की तैयारियां  शुरू! एक्ट्रेस के घर से सामने आया ये वीडियो | Parineeti chopra raghav  chadha engagement actress mumbai ...

सिल्क कुर्ते में नजर आएंगे राघव

वहीं दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति राघव चड्ढा ने भी अपने खास दिन के लिए डिजाइनर ऑउटफिट चुना है. आपको बता दें कि राघव चड्ढा के मामा पवन सचदेवा फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने राघव के इस खास दिन के लिए प्योर खादी सिल्क में अचकन डिजाइन की है, जिसे आइवरी पैंट और मैचिंग कुर्ते के साथ मैच किया गया है.

ये भी पढ़ें