Inkhabar

UP Nikay Chunav Result: आगरा की मेयर सीट पर बसपा की उम्मीदवार आगे, इतने वोटों का है अंतर

UP Nikay Chunav Result, लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आगरा की मेयर सीट पर फिलहाल बीएसपी की उम्मीदवार आगे चल रही हैं। बता दें, बसपा की उम्मीदवार लता वाल्मीकि 22 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी बनी हुई है। […]

UP Nikay chunav Result live
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2023 11:37:48 IST

UP Nikay Chunav Result, लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आगरा की मेयर सीट पर फिलहाल बीएसपी की उम्मीदवार आगे चल रही हैं। बता दें, बसपा की उम्मीदवार लता वाल्मीकि 22 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी बनी हुई है।

स्वार और छानबे में क्या है हालात

स्वार सीट पर अब तक 11 राउंड की गिनती पूरी हुई है। जिसमें अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 36179 मत प्राप्त हुआ है जबकि अनुराधा चौहान को 34015 मत मिले है। अपना दल के शफीक अंसारी 2164 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं छानबे विधानसभा उपचुनाव में 7 राउंड पूरे हो गए है। सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल से वोटों 3248 से आगे चल रही हैं।

गोरखपुर से भाजपा आगे

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर का पहला रुझान सामने आ गया है। रुझानों में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रही है। बता दें, गोरखपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है। यहां से भाजपा की उम्मीदवार डॉ मंगलेश श्रीवास्तव हैं तो वही सपा से काजल निषाद उम्मीदवार है। जबकि कांग्रेस की तरफ से नवीन सिन्हा और बीएसपी से नवल किशोर नथानी भी मैदान में हैं।