Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • UP Crimes: 15 छात्राओं का यौन शोषण करता रहा शिक्षक, शिक्षिका ने भी दिया साथ

UP Crimes: 15 छात्राओं का यौन शोषण करता रहा शिक्षक, शिक्षिका ने भी दिया साथ

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां कंप्यूटर अनुदेशक पर 15 छात्राओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप है. ये पूरा मामला शाहजहांपुर के एक सरकारी जूनियर स्कूल से सामने आया है. इतना ही नहीं इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने के लिए स्कूल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2023 21:29:07 IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां कंप्यूटर अनुदेशक पर 15 छात्राओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप है. ये पूरा मामला शाहजहांपुर के एक सरकारी जूनियर स्कूल से सामने आया है. इतना ही नहीं इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने के लिए स्कूल की टीचर ने भी कंप्यूटर अनुदेशक का साथ दिया. दोनों की पहचान बतौर मोहम्मद अली और साजिया के रूप में हुई है. मामला सामने आने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

शिक्षिका का नाम आया सामने

तिलहर थाना क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय से ये दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है. यहां बच्चों ने इस बात का ज़िक्र अपने शिक्षकों से किया कि उन्हें पढ़ाने वाला अनुदेशक मोहम्मद अली कई बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करता है और कई के साथ यौन शोषण भी कर चुका है. जिसके बाद इस बात की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा और उसकी खूब पिटाई की इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले में लोग तब हैरान रह गए जब अनुदेशक की घिनौनी हरकत में स्कूल की एक शिक्षिका साजिया का नाम शामिल आया.

पुलिस को मिल आपत्तिजनक चीज़ें

शिक्षिका और प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज़ किया गया है. जांच के दौरान पुलिस को स्कूल के बाथरूम से आपत्तिजनक चीज़ें भी मिली हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने मान लिया है कि छात्राओं के साथ यौन शोषण हुआ है, अब छात्राओं के बयान दर्ज़ किए जा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने भी इस मामले को लेकर कार्रवाई करने के साथ ही अनुदेशक की सेवा समाप्त कर दी है. साथ ही पूरे जिले के बालिका विद्यालयों में काउंसलिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड