Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Shubman Gill Record: शुभमन ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, IPL में GT के तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

Shubman Gill Record: शुभमन ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, IPL में GT के तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

नई दिल्ली: IPL 2023 मे गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर में आ रहे हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के इस शानदार बल्लेबाज ने 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने IPL करियर का पहला सतक लगाया है. साथ ही इस मैच में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2023 17:22:58 IST

नई दिल्ली: IPL 2023 मे गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर में आ रहे हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के इस शानदार बल्लेबाज ने 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने IPL करियर का पहला सतक लगाया है. साथ ही इस मैच में गिल ने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ा है. बता दें कि गिल ने इस मैच में 58 गेंदों पर 13 चौके, 1 छक्के जड़े थे और कुल 101 रन बनाए थे. वहीं केवल 22 गेंदों में बिना कोई छक्का लगाए अर्धशतक पूरा किया था.

बने IPL इतिहास के पहले बल्लेबाज

बहरहाल शुभमन गिल IPL इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने बिना कोई छक्का लगाए ही सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया हो. बता दें की गिल ने महज 22 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा कर रिकॉर्ड दर्ज किया है. वहीं गिल से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. बता दें की सचिन तेंदुलकर ने भी IPL 2010 में MI की ओर से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 23 गेंदों में बिना छक्का लगाए अर्धशतक लगाए थे. वहीं अब GT के लिए खेल रहे शुभमन गिल ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा है.

बता दें कि गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे गिल ने IPL 2023 में खेले गए अब तक के 13 मैचों में 48 की औसत और 146.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 576 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.

पिछले सीजन के मुकाबले बनाए बेहतर रन

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 500 रनों का आंकड़ा पार करते हुए अब तक कुल 576 रन बना चुके हैं. वहीं पिछले सीजन यानी 2022 IPL में वो इस आंकड़े तक नहीं पहुँच पाए थे. पिछले सीजन में गिल ने 34.50 की औसत और 132.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में कुल 483 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 51 चौके 11 छक्के लगाते हुए अपने बल्ले से कुल 4 अर्धशतक जड़े थे.