Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • DA Hike: तमिलनाडु सरकार ने 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

DA Hike: तमिलनाडु सरकार ने 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने अपने 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दे दिया है. यहां बढ़ती महंगाई के चलते कर्मचारियों और पेंशनरों को लेकर अहम फैसला किया गया है. दरअसल तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते को बढ़ाया है. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2023 20:27:02 IST

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने अपने 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दे दिया है. यहां बढ़ती महंगाई के चलते कर्मचारियों और पेंशनरों को लेकर अहम फैसला किया गया है. दरअसल तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते को बढ़ाया है. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सरकार ने बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है.

 

पेंशन नागरिकों को मिलेगा लाभ

अगले महीने की पहली तारिख यानी 1 अप्रैल, 2023 से राज्य में नया सरकारी भत्ता लागू हो जाएगा. एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज़ के मध्यम से ये खबर दी गई है. जहां बुधवार को बताया गया है कि तमिलनाडु सरकार के इस कदम से सालाना सरकारी खजाने पर 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। इसे 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन पाने वाले नागरिकों को लाभ मिलेगा. ये भी बताया गया है कि डीए में होने वाली बढ़ोतरी अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू कर दी जाएगी.

 

38-42 फीसदी तक बढ़ा डीए

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों का DA 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 फीसदी हो जाएगा. इतना ही नहीं जब भी केंद्र सरकार भविष्य में डीए में बढ़ोतरी का ऐलान करेगी तो राज्य सरकार भी डीए में वृद्धि करेगी।

गौरतलब है कि तमिलनाडु से पहले उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर चुकी है. जहां जनवरी की पहली तारिख को चार प्रतिशत की बढ़ी दर से DA को बढ़ा दिया गया था. कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों का

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे