Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: कलयुगी इकलौते बेटे का करतूत, पिता को पत्थर से कुचलकर मार डाला

बिहार: कलयुगी इकलौते बेटे का करतूत, पिता को पत्थर से कुचलकर मार डाला

पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक कलयुगी बेटे ने बहन की शादी के पांच दिन बाद अपने पिता को पत्थर से कुचलकर मार डाला। कलयुगी बेटे के ससुर ने उसे पिता को मारने के लिए उत्तेजित किया था। पुलिस ने कलयुगी बेटे के ससुर को अरेस्ट कर लिया है. जबकि कलयुगी बेटा घर से […]

Bihar Crime News
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2023 14:56:26 IST

पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक कलयुगी बेटे ने बहन की शादी के पांच दिन बाद अपने पिता को पत्थर से कुचलकर मार डाला। कलयुगी बेटे के ससुर ने उसे पिता को मारने के लिए उत्तेजित किया था। पुलिस ने कलयुगी बेटे के ससुर को अरेस्ट कर लिया है. जबकि कलयुगी बेटा घर से फरार है. आरोपी की मां ने हत्या की पूरी वजह बताई है उसे जानकर आप भी हैरान जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के मोछही गांव का रहने वाले 55 वर्षीय रामा पंडित के रूप में हुई है। आरोपी राजन पंडित ने अपने ही पिता को पत्थर से कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि राजन पंडित कई सालों से अपने ससुराल में ही रह रहा है। ससुर तुलसी पंडित के भड़काने पर राजन पंडित ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने ससुर तुलसी को अरेस्ट कर लिया है।

इस हत्या के बारे में आरोपी की मां कलावती देवी ने बताया कि बेटा राजन मां बाप से लड़ाई करता था। राजन कई सालों से अपने ससुराल में रहकर मजदूरी का काम करता है। पांच दिन पहले बेटी की शादी थी और राजन पंडित अपनी बहन की शादी में नहीं आया था। गांव के लोग ताने मार रहे हैं कि बहन की शादी में भी राजन नहीं आया।

बीते शनिवार के दिन राजन घर पहुंचा और बेटी की शादी में हुए खर्च का हिसाब मांगा। इसके बाद राजन ने कहा कि जमीन बेचकर उसे भी रुपए दें। इस बात के लिए दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद बीते शनिवार की रात राजन पंडित और उसके ससुर तुलसी ने पत्थर से सिर कुचलकर रामा को मार दिया। ग्रामीणों ने इस बाद की जानकारी गोपालपुर थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “