Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • G20 शिखर सम्मेलन: एक मेगा आयोजन जिससे जम्मू-कश्मीर पर्यटन क्षेत्र को होगा लाभ

G20 शिखर सम्मेलन: एक मेगा आयोजन जिससे जम्मू-कश्मीर पर्यटन क्षेत्र को होगा लाभ

नई दिल्ली: G20 समिट का आयोजन कई राज्यों में होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा. इस समिट में 20 सदस्य देश हिस्सा लेते हैं और देश के विकास के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर अपने विचारों का भी आदान प्रदान करते है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी 20 […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2023 22:54:12 IST

नई दिल्ली: G20 समिट का आयोजन कई राज्यों में होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा. इस समिट में 20 सदस्य देश हिस्सा लेते हैं और देश के विकास के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर अपने विचारों का भी आदान प्रदान करते है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी 20 समिट का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं. इसी बीच कई सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं. वहीं इस पर जम्मू-कश्मीर के BJP प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि श्रीनगर में आयोजित यह जी20 शिखर सम्मेलन जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक छवि, आतिथ्य गमन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा अवसर उपलब्ध कराता है.

वैश्विक स्तर पर पर्यटन की संभावनाएं बढ़ीं

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में होने जा रहे जी20 समिट के बारे में BJP प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने सराहना करते हुए कहा है कि ये आयोजन जम्मू-कश्मीर की संस्कृति, परंपरा और पर्यटन क्षमता जो की लम्बे समय से चलते आ रही है उसे बढ़ावा देने का शानदार अवसर है. श्रीनगर में होने वाला यह ऐतिहासिक मेगा इवेंट जिसे भारत की अध्यक्षता में किया जा रहा है वो पूरी तरह से कश्मीर का विशाल पर्यटन और इसकी सुंदरता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका भी मिलेगा जिसके लिए कश्मीर पूरी तरह से तैयार है. अल्ताफ ठाकुर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन में शामिल होने जा रहे विदेशी मेहमान शांति दूत के रूप में देखे जाएंगे. आखिरकार जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र को काफी लाभ होगा साथ ही जम्मू-कश्मीर को लेकर विदेशों द्वारा जो नकारात्मक यात्रा परामर्श दी है उसे दूर करने में सहयोग मिलेगा.

 

मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों का होगा भव्य स्वागत

BJP प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि कश्मीर के लोग इस आयोजन के सिलसिले में अतिथि स्वागत के लिए पुरानी परंपरा को प्रदर्शित करने और गणमान्य व्यक्तियों का भव्य स्वागत करने की तैयारी में जुट गए हैं. साथ ही ठाकुर ने G20 आयोजन का विरोध करने के लिए ने PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की आलोचना करते हुए सुझाव दिया है कि उनका रुख बस पाकिस्तान के हितों में ही रेखांकित करता है और जो जम्मू-कश्मीर के लोगों से कथित अलगाव उसे उजागर करता है.अल्ताफ ठाकुर ने इस कार्यक्रम में मेजबान के रूप में चुने जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है.

 

विशिष्ट अतिथि आगमन का बेसब्री से इंतजार

श्रीनगर में आयोजित ये G20 शिखर सम्मेलन जम्मू और कश्मीर के लिए बहुत सारी विशेष संभावनाएं लेकर आई हैं, जो जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध सांस्कृतिक विरासत, वैश्विक पर्यटन क्षमता और अनेक प्रकार के आतिथ्य को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठा मंच साबित होगा. वहीं ये क्षेत्र विशिष्ट अतिथियों के आगमन का बेसब्री से इंतजार में जुटा है. वहीं ये आयोजन जम्मू-कश्मीर के पर्यटन में सकारात्मक परिवर्तन भी लाएगा, जो कश्मीर के पर्यटन उद्योग के लिए एक उज्जवल भविष्य का मार्ग दिखाएगा.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Tags