Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलमान खान को मिली धमकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का NIA के सामने बड़ा खुलासा

सलमान खान को मिली धमकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का NIA के सामने बड़ा खुलासा

मुंबई: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के सामने कई सनसनीखेज कई खुलासे किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने अपने कुबूलनामे में बताया है कि उसके टॉप-10 टारगेट लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान नंबर-1 स्थान पर हैं और इतना ही नहीं वह हर हाल में सलमान को मारना चाहता […]

Big disclosure of Lawrence Bishnoi in front of NIA
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2023 13:25:07 IST

मुंबई: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के सामने कई सनसनीखेज कई खुलासे किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई ने अपने कुबूलनामे में बताया है कि उसके टॉप-10 टारगेट लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान नंबर-1 स्थान पर हैं और इतना ही नहीं वह हर हाल में सलमान को मारना चाहता है.

दरअसल लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने खुलासा कर बताया कि साल 2021 में उसने अमेरीका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल दी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अमेरिका से मंगवाई गई इसी पिस्टल से अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी?

एक अन्य खुलासे में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि यूपी के अयोध्या का एक बाहुबली नेता विकास सिंह उसके गैंग के गुर्गों को पनाह देता है. साथ ही विकास सिंह के ठिकाने पर बिश्नोई गैंग के कई गुर्गे वारदात को अंजाम देने के बाद पनाह लेते हैं. इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कुबूल किया कि उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए 50 लाख रुपए गोल्डी बराड़ को पहुंचाए. बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने के आखिर में NIA के सामने देश के नए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपना कबूलनामा दिया है, जहां NIA के सामने उसने कबूल किया कि कैसे वो कॉलेज पॉलिटिक्स से जुर्म की दुनिया मे आया।

जानें क्या है पूरा मामला

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, साल 1998 में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था। काले हिरण को बिश्नोई समाज में पूजा जाता है और इसी कारण लॉरेंस बिश्नोई एक्टर को मौत के घाट उतारना चाहता है।

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा