Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: सनकी शख्स ने लोगों पर किया रॉड से हमला, 10 लोग जख्मी, पुलिस ने किया अरेस्ट

झारखंड: सनकी शख्स ने लोगों पर किया रॉड से हमला, 10 लोग जख्मी, पुलिस ने किया अरेस्ट

रांची: झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सनकी युवक ने अपने होथों में लोहे की रॉड लेकर निकल पड़ा और उसे जो भी मिलता उसपर वो हमला कर देता। उसके हमले से कई लोगों जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज […]

Jharkhand news
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2023 16:05:49 IST

रांची: झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सनकी युवक ने अपने होथों में लोहे की रॉड लेकर निकल पड़ा और उसे जो भी मिलता उसपर वो हमला कर देता। उसके हमले से कई लोगों जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए राजगंज स्थित स्थानीय नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धनबाद जिले के राजगंज में एक सनकी शख्स लोहे की रॉड लेकर लोगों पर अचानक हमला करने लगा. सनकी शख्स को जो सामने दिखता उसपर वो रॉड से वार कर उसे जख्मी कर देता. रिपोर्ट के अनुसार उसके हमले में एक महिला समेत 10 लोग बुड़ी तरह से जख्मी हो गए हैं. इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए राजगंज स्थित स्थानीय नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है. वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर स्थिति में है। इसमें गुलाम अंसारी और उस्मान अंसारी का सिर फट गया है।

लोगों को घायल करने के बाद रूम में बंद हुआ युवक

वहीं आरोपी की पहचान मुसर्रत अंसारी नाम के एक युवक के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि किसी के साथ उसकी दुश्मनी नहीं थी लेकिन अचानक मुसर्रत अंसारी ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। हमला करने के बाद मुसर्रत अंसारी अपने घर के एक कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी शख्स को अरेस्ट कर लिया। आपको बता दें कि बीते 18 मई को धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी कुछ ऐसा ही घटना हुआ था, जब एक सनकी शख्स ने यात्रियों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया था।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “