Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • WTC Final : 23 मई को कोहली के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे ये खिलाड़ी

WTC Final : 23 मई को कोहली के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे ये खिलाड़ी

नई दिल्ली : आईपीएल के प्लेऑफ में 4 टीमें जगह बना ली है. गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची है. अपने आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम गुजरात से हार गई जिसके बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. इस मैच में कोहली ने नाबाद शतक लगाया था लेकिन […]

विराट होंग इंग्लैंड रवाना
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2023 22:06:28 IST

नई दिल्ली : आईपीएल के प्लेऑफ में 4 टीमें जगह बना ली है. गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची है. अपने आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम गुजरात से हार गई जिसके बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. इस मैच में कोहली ने नाबाद शतक लगाया था लेकिन ये शतक उनकी टीम के काम न आ सके.

इंग्लैंड होंगे रवाना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. जिन भारतीय खिलाड़ियों का टीम में चयन हुआ है और आईपीएल से खाली हो गए है वे 23 मई को इंग्लैंड रवाना होंगे. विरोट कोहली के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्म सिराज. स्पिनर अश्विन, अक्षर पटेल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और कोच राहुल द्रविड़ शामिल हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

चेन्नई और गुजरात होंगे आमने-सामने

आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात 10 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है वहीं चेन्नई 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. चेन्नई के सामने गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की चुनौती है. गिल इस सीजन में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है. ऑरेंज कप की रेस में गिल दूसरे स्थान पर है. गिल 14 मैच में 680 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए है. रन बनाने के मामले में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 730 रन बनाकर पहले पायदान पर है लेकिन बैंगलोर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है. गिल के पास ऑरेज कैप हासिल करने का अच्छा मौका है.