Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैंसर पीड़ित महिला की आखिरी मुराद पूरी कर SRK ने जीता फैंस का दिल, कहीं ये बात

कैंसर पीड़ित महिला की आखिरी मुराद पूरी कर SRK ने जीता फैंस का दिल, कहीं ये बात

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में अक्सर देखने को मिल जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ किंग खान भी अपने फैंस से बेइंतहा प्यार करते हैं. शाहरुख खान कभी भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं होने देते. हाल ही में खबर सामने आई थी कि बंगाल की रहने वाली 60 वर्ष […]

Shahrukh talks to cancer victim fan
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2023 11:52:12 IST

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में अक्सर देखने को मिल जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ किंग खान भी अपने फैंस से बेइंतहा प्यार करते हैं. शाहरुख खान कभी भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं होने देते. हाल ही में खबर सामने आई थी कि बंगाल की रहने वाली 60 वर्ष की एक कैंसर पीड़िता शिवानी चक्रवर्ती सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलना चाहती है. शिवानी चक्रवर्ती ने कहा था कि उनकी अंतिम इच्छा शाहरुख खान से मिलने की है. इतना ही नहीं वह शाहरुख को खाना भी खिलाना चाहती थीं. शिवानी चक्रवर्ती की इच्छा थी कि सांसें थमने से पहले एक बार वे अपने फेवरेट स्टार से मुलाकात करें. इस बारे में बताते हुए शिवानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था.

ic04r0ao

शाहरुख ने शिवानी से वर्चुअली बात की

ऐसे में किंग खान ने भी अपने इस फैन की आखिरी इच्छा पूरी कर दी है. हालांकि शाहरुख खान ने शिवानी की ये इच्छा वर्चुअली पूरी की है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वे उनसे जल्द ही मिलेंगे. दरअसल शिवानी चक्रवर्ती को टर्मिनल कैंसर है. वहीं एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शिवानी चक्रवर्ती ने बताया था कि उन्हें अभी भी किंग खान से मिलने की उम्मीद है. सोशल मीडिया पर शाहरुख की एक तस्वीर तेजी वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर पर लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं कि शाहरुख ने अपनी इस खास फैन की सारी बातें सुनी और उनसे काफी देर तक बातें की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवानी कि बेटी ने कहा कि शाहरुख खान ने उनकी मां से करीब 40 मिनट तक बात की. इतना ही नहीं शाहरुख ने उनकी अच्छी सेहत की कामना भी की.

आर्थिक तौर पर भी करेंगे सहायता

जानकारी के मुताबिक किंग खान ने उनसे वादा भी किया है कि वे उनकी आर्थिक तौर पर भी सहायता करेंगे. इसके साथ ही शाहरुख खान ने उनसे वादा किया कि वे उनसे जल्द ही उनके घर मिलने आएंगे और साथ ही किसी दिन उनके घर की बनी फिश करी जरूर खाएंगे. शाहरुख खान ने आगे ये भी कहा कि वे शिवानी चक्रवर्ती की बेटी की शादी में भी शामिल होंगे.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी