Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cannes 2023: हील्स में फंसा सनी लियोनी का गाउन, बड़े डायरेक्टर ने की मदद

Cannes 2023: हील्स में फंसा सनी लियोनी का गाउन, बड़े डायरेक्टर ने की मदद

नई दिल्ली: इस समय पूरा सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज की कांन्स लुक की तस्वीरों से भरा हुआ है. जहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई कान्स के रेड कारपेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरता नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में कई ऐसी वीडियोज़ भी सामने आई हैं जिनमें सेलिब्रिटीज के ऐसे मोमेंट कैप्चर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2023 22:25:02 IST

नई दिल्ली: इस समय पूरा सोशल मीडिया सेलिब्रिटीज की कांन्स लुक की तस्वीरों से भरा हुआ है. जहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई कान्स के रेड कारपेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरता नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में कई ऐसी वीडियोज़ भी सामने आई हैं जिनमें सेलिब्रिटीज के ऐसे मोमेंट कैप्चर हो गए हैं जो बेहद ख़ास हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. लेकिन इस बीच उनकी ड्रेस हील्स में अटक जाती है.

ऐसा रहा सनी का लुक

सोशल मीडिया पर सनी का ये लुक काफी चर्चा में है जिसमें वह टशन मारते हुए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वह अपने गाउन की वजह से थोड़ी परेशान भी दिखाई दे रही हैं. जैसी ही सनी रेड कारपेट पर वॉक करने आईं उनकी ड्रेस की लंबाई उन्हें परेशान कर दिया क्योंकि उनकी ड्रेस बार-बार उनकी हील्स में अटक रही है. लेकिन इस बीच उनकी मदद के लिए बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप सामने आए.

अनुराग और अभिनेत्री का वीडियो वायरल

बता दें, अभिनेत्री ने ये ड्रेस फिल्म कैनेडी के प्रीमियर में पहनी थी जिसमें वह ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इस दौरान शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन पहना था. स्टनिंग ऑउटफिट के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप, हेयरबन, हाई हील्स को पेअर किया था. इस लुक ने रेड कारपेट पर मानों जान ही डाल दी थी जिसे देख उनके फैंस भी काफी इंप्रेस नज़र आए. हालांकि उनका कम्फर्ट भी इस बीच बिगड़ता नज़र आया.

जो वीडियो सामने आया है उसमें सनी इतराते हुए टशन दिखाती नज़र आ रही हैं. इस दौरान उनका लॉन्ग गाउन पैरों में फंस जाता है. तभी डायरेक्टर अनुराग कश्यप उनका गाउन संभालते नज़र आते हैं. अनुराग और सनी का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. कैनेडी की स्टारकास्ट ने इस दौरान पैपराजी को साथ में पोज़ भी दिए.

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान