Inkhabar

जानिए, दिवाली पर कौन से नक्षत्र में खरीदें कार

दिवाली पर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं? तो रुकिए कार खरीदने से पहले सोचिए कि जो कार आप खरीद रहे हैं वो आपके लिए ठीक है या नहीं ? कार खरीदने से पहले लोग हमेशा गलती करते हैं कि वह बिना सोचे विचारे ही कार खरीद लेते हैं.

गुरु पवन सिन्हा
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2015 16:22:03 IST
नई दिल्ली. दिवाली पर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं? तो रुकिए कार खरीदने से पहले सोचिए कि जो कार आप खरीद रहे हैं वो आपके लिए ठीक है या नहीं ? कार खरीदने से पहले लोग हमेशा गलती करते हैं कि वह बिना सोचे विचारे ही कार खरीद लेते हैं. 
 
उपभोक्ता अक्सर दूसरे लोगों की बातों पर यकीन कर कार खरीद लेते हैं. कार खरीदने से पहले हमें अपनी जरूरतों और बजट का खास ख्याल रखना चाहिए. साथ ही यह देखें की कौन से नक्षत्र में आपके लिए गाड़ी ठीक है. गाड़ी का कौन सा रंग आपके लिए शुभ है.
 
इंडिया न्यूज़ के खास शो ‘गुडलक गुरू’ में अध्यातमिक गुरू पवन सिन्हा आपको बताएंगे कि दिवाली पर कौन से नक्षत्र में आपका कार खरीदना शुभ है ?.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags