Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 72 हजार रुपये की ठगी

मध्य प्रदेश: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 72 हजार रुपये की ठगी

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अवधपुरी में शातिर जालसाज ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 72 हजार रुपये ठग लिए. बताया जा रहा है कि जालसाज ने उस व्यक्ति को फोन कर सबसे पहले बातों में उलझाया, इसके बाद एसबीआइ और आरबीएल क्रेडिट कार्ड का नंबर उसने पूछा और […]

Bhopal Crime News
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2023 13:30:53 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अवधपुरी में शातिर जालसाज ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 72 हजार रुपये ठग लिए. बताया जा रहा है कि जालसाज ने उस व्यक्ति को फोन कर सबसे पहले बातों में उलझाया, इसके बाद एसबीआइ और आरबीएल क्रेडिट कार्ड का नंबर उसने पूछा और कुछ ही समय में मोबाइल पर आए ओटीपी भी तीन बार उसने पूछा लिया, जिसके बाद उसे पता चला कि शातिर जालसाज ने रकम निकाल लिया है।

इसके बाद उसने क्राइम ब्रांच की साइबर पुलिस में एक लिखित आवेदन दिया है. उसके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर डायरी अवधपुरी थाना पुलिस को भेज दिया गया है। वहीं पुलिस जांच कर रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि खजूरी कलां के रहने वाले 33 वर्षीय दीवान सिंह ग्लास डिजाइनिंग का काम करता था. लॉकडाउन के दौरान कारोबार में नुकसान होने की वजह से दीवान सिंह ने ग्लास का काम बंद कर निजी काम शुरू कर दिया। 15 मार्च को दीवान सिंह अपने दुकान पर था।

इसी बीच दीवान सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने दीवान सिंह को अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को कहा और क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा। कुछ ही समय में दीवान सिंह के मोबाइल पर ओटीपी आया। इसके बाद अज्ञात आरोपी ने लिमिट चेक बताकर दीवान सिंह से ओटीपी पूछ लिया। इस तरह अज्ञात आरोपित ने तीन बार में दीवान सिंह के दोनों क्रेडिट कार्ड से करीब 72 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। वहीं पुलिस अज्ञात आरोपी का पता लगाने की प्रयास कर रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “