Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीयों को गर्व हो रहा है- नए संसद भवन पर पीएम मोदी का पहला ट्वीट

भारतीयों को गर्व हो रहा है- नए संसद भवन पर पीएम मोदी का पहला ट्वीट

नई दिल्ली: एक ओर नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश भर में सियासी ड्रामा जारी है तो दूसरी ओर उदघाटन समारोह की जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को लेकर पहली बार ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नए […]

PM Modi Visit
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2023 17:49:53 IST

नई दिल्ली: एक ओर नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश भर में सियासी ड्रामा जारी है तो दूसरी ओर उदघाटन समारोह की जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को लेकर पहली बार ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नए संसद भवन का एक वीडियो साझा किया है जिसमें संसद भवन की कई तस्वीरें दिखाई दे रही हैं.

रविवार को होगा उद्घाटन

इस वीडियो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है- इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।’ गौरतलब है कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा. इस कार्यक्रम को लेकर देश में सियासत तेज है जहां 25 दलों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. सुबह-सुबह हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ इस समारोह की शुरुआत होगी फिर पीएम मोदी लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

19 विपक्षी दलों ने किया है बहिष्कार

बता दें कि 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। उनकी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई संसद की इमारत का उद्घाटन करें। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के सांसद संजय राउत इस मामले को लेकर ज्यादा मुखर हैं। उन्होंने कहा है कि पीएम विदेश में जाकर लोकतंत्र की बात करते हैं, जबकि सच्चाई तो ये है कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सबसे पहले राष्ट्रपति को नए सांसद भवन के उद्घाटन का न्योता दीजिए, उसके बाद लोकतंत्र की बात कीजिए।

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत