Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cannes 2023: पिंक साटन टॉप और ब्लैक बॉटम में छाई Anushka Sharma, देखें तस्वीरें

Cannes 2023: पिंक साटन टॉप और ब्लैक बॉटम में छाई Anushka Sharma, देखें तस्वीरें

मुंबई: इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया. वहीं अब अनुष्का शर्मा का कान्स फेस्टिवल में लुक छा गया है. एक्ट्रेस के ग्लैम अवतार की काफी प्रशंसा भी हो रही है. संबंधित खबरें अर्जुन कपूर पर एक बार फिर फिदा हुईं मलाइका अरोड़ा? ब्रेकअप के […]

Cannes 2023
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2023 13:54:40 IST

मुंबई: इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया. वहीं अब अनुष्का शर्मा का कान्स फेस्टिवल में लुक छा गया है. एक्ट्रेस के ग्लैम अवतार की काफी प्रशंसा भी हो रही है.

Cannes 2023: पिंक साटन टॉप, ब्लैक बॉटम और हाई हिल्स, कान्स पार्टी में  Anushka Sharma  ग्लैम लुक में छाईं

दरअसल इस बार 16 मई से शुरू हुए 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी एंट्री की है.

Cannes 2023: पिंक साटन टॉप, ब्लैक बॉटम और हाई हिल्स, कान्स पार्टी में  Anushka Sharma  ग्लैम लुक में छाईं

बता दें इस हफ्ते शुक्रवार को अभिनेत्री ने कान्स 2023 के रेड कार्रेट पर व्हाइट गाउन में जलवा बिखेरा था.

Cannes 2023: पिंक साटन टॉप, ब्लैक बॉटम और हाई हिल्स, कान्स पार्टी में  Anushka Sharma  ग्लैम लुक में छाईं

इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू के लिए अनुष्का शर्मा एक ऑफ-शोल्डर रिचर्ड क्विन गाउन पहने नजर आईं थीं.

Cannes 2023: पिंक साटन टॉप, ब्लैक बॉटम और हाई हिल्स, कान्स पार्टी में  Anushka Sharma  ग्लैम लुक में छाईं

वहीं अब कान्स 2023 की आफ्टर पार्टी में शामिल होने वाली अनुष्का शर्मा ने अब अपने नए लुक की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Cannes 2023: पिंक साटन टॉप, ब्लैक बॉटम और हाई हिल्स, कान्स पार्टी में  Anushka Sharma  ग्लैम लुक में छाईं

एक्ट्रेस ने कान्स 2023 की आफ्टर पार्टी के लिए अपने ग्लैम अवतार की नई तस्वीरें आज शनिवार (27 मई) को शेयर की है. इस बीच अभिनेत्री एक पिंक कलर के टॉप के साथ शाइनी ब्लैक कलर की ट्राउज़र और ब्लैक हील्स पहने दिख रही है.

Cannes 2023: पिंक साटन टॉप, ब्लैक बॉटम और हाई हिल्स, कान्स पार्टी में  Anushka Sharma  ग्लैम लुक में छाईं

वहीं आफ्टर पार्टी लुक में अनुष्का शर्मा पिंक कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहने हुए है जिसके पीछे एक ट्रेन जैसा केप था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को और अधिक शानदार बनाने के लिए पोनीटेल में बांधी हुई थी और साथ ही मिनिमल मेकअप किया हुआ था. अनुष्का के इस स्टाइलिश लुक की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद भी कर रहे हैं.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत