Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटी देवी के जन्म के 6 महीने बाद Bipasha Basu जिम में पसीना बहाती दिखीं, कहा- ‘मेरा नया वर्जन’

बेटी देवी के जन्म के 6 महीने बाद Bipasha Basu जिम में पसीना बहाती दिखीं, कहा- ‘मेरा नया वर्जन’

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों को पति करण सिंह ग्रोवर संग एंजॉय कर रही हैं. बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ 30 अप्रैल साल 2016 का पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थीं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने नवंबर,12 साल 2022 को बेटी देवी को जन्म […]

Bipasha Basu Video
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2023 14:42:57 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों को पति करण सिंह ग्रोवर संग एंजॉय कर रही हैं. बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ 30 अप्रैल साल 2016 का पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थीं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने नवंबर,12 साल 2022 को बेटी देवी को जन्म दिया. इसके बाद से ही बिपाशा बसु अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन अब अभिनेत्री का एक एनर्जी से भरपूर लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस लेटेस्ट वीडियो में बिपाशा जिम में बेहद इंटेस वर्कआउट करती दिख रही हैं.

Bipasha Basu Resumes Workout 6 Months After Giving Birth To Devi, She Pens,  'Mama Don't Collapse'

बेटी देवी के जन्म के बाद वर्कआउट करती दिखीं बिपाशा

दरअसल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. जिसमें वो जिम में पसीना बहाती दिख रही हैं. शुक्रवार 26 मई, 2023 को बिपाशा बसु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बिपाशा बेंच प्रेस एक्सरसाइज करने और लेग स्ट्रेचिंग से लेकर वेट उठाती नजर आ रही है. लेटेस्ट वीडियो में साफ दिख रही है कि एक्ट्रेस शेप में वापस आने और खुद को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस बीच बिपाशा ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग टाइट्स पहनें एनर्जेटिक दिख रही हैं.

Bipasha Basu Resumes Workout 6 Months After Giving Birth To Devi, She Pens,  'Mama Don't Collapse'

बिपाशा ने पोस्ट किया पॉजिटिव नोट

बिपाशा बसु द्वारा इस लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा कि मां कभी हारती नहीं… एक स्क्रैच के बाद मेरा और स्ट्रॉन्गर वर्जन.’ जानकारी के मुताबिक बिपाशा बसु को आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ में देखा गया था. इतना ही नहीं इस हॉरर फिल्म में उनके अपोजिट उनके पति करण सिंह ग्रोवर नजर आए थे. जिसके बाद से ही अभिनेत्री बड़े पर्दे से दूर हैं.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत