Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अजित पवार ने नए संसद भवन की तारीफ, कहा – देश को इसकी जरूरत थी

अजित पवार ने नए संसद भवन की तारीफ, कहा – देश को इसकी जरूरत थी

मुंबई। नए संसद भवन के निर्माण पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने बयान दिया है। बता दें, अजित पवार ने संसद भवन की तारीफ की है और कहा है कि सभी सांसदों को साथ में मिलकर देश के लोगों के लिए काम करना चाहिए और उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहिए। बता […]

अजित पवार ने नए संसद भवन की तारीफ, कहा – देश को इसकी जरूरत थी
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2023 14:14:46 IST

मुंबई। नए संसद भवन के निर्माण पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने बयान दिया है। बता दें, अजित पवार ने संसद भवन की तारीफ की है और कहा है कि सभी सांसदों को साथ में मिलकर देश के लोगों के लिए काम करना चाहिए और उनकी समस्याओं का हल निकालना चाहिए। बता दें, रविवार को पीएम मोदी ने नया संसद भवन देश को समर्पित किया था।

अजित पवार ने कहा कि, हम अगर नए संसद भवन को किसी भी राजनीतिक ऐंगल से नहीं देखते हैं तो ये ही समझ में आता है कि अंग्रेजों ने इस इमारत का निर्माण करवाया था। बहुत सारे राज्यों ने आजादी के बाद अपना विधान भवन बनवाया। महाराष्ट्र में भी 1980 में जाकर विधान भवन बना। अब हमारे बीच चर्चा हो रही है कि महाराष्ट्र के लिए एक नया विधान भवन होना चाहिए।

रिकॉर्ड समय में बनकर हुआ तैयार – अजित पवार

उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। आजादी के बाद जनसंख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा की सीटें भी बढ़ेंगी। इसलिए नए संसद भवन की जरूरत थी। अजित पवार ने इमारत के निर्माण की भी तारीफ की और कहा, इस आलीशान इमारत को रिकॉर्ड समय में बनाकर तैयार कर दिया है। कोरोना काल में भी इसमें काम चला रहा और आज हमारे पास एक बड़ा और अच्छा संसद भवन है। सभी को संविधान के अनुसार काम करना चाहिए और आम लोगों की समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए।

 शरद पवार ने किया था विरोध

बता दें, कि इससे पहले एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी इस उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया था और बहिष्कार करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से करवाया जाना चाहिए। उद्घाटन के बाद भी शरद पवार ने कहा था, मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। ये लोग देश को पीछे ले जा रहे हैं।