Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर नए अवतार में पहुंचे आमिर खान, कही ये बात

फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर नए अवतार में पहुंचे आमिर खान, कही ये बात

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, कविता कौशिक और गुरप्रीत घुग्गी स्टारर पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए. इस बीच वे एक नए अवतार में स्पॉट हुए है. उन्होंने कई मामलों को लेकर अपनी राय रखी. हालांकि फैंस की नजर उनके नए […]

Aamir Khan At Carry On Jatta Trailer Release
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2023 11:48:43 IST

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, कविता कौशिक और गुरप्रीत घुग्गी स्टारर पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए. इस बीच वे एक नए अवतार में स्पॉट हुए है. उन्होंने कई मामलों को लेकर अपनी राय रखी. हालांकि फैंस की नजर उनके नए लुक पर टिकी रही. ये देख फैंस अंदाजा लगा रहे है कि क्या आमिर खान अपनी किसी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं.

Aamir Khan Breaks Into A Bhangra With Gippy Grewal At Carry On Jatta 3 Trailer Launch - Watch

ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर का नया लुक

बता दें पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आमिर खान लंबे बालों और हल्की दाढ़ी-मूछों में स्पॉट हुए है. इसी के चलते फैंस ने अंदाजा लगाया कि आमिर खान अपनी किसी फिल्म को लेकर इस लुक में दिख रहे हैं. हालांकि आमिर खान ने बात करके फैंस का कंफ्यूजन दूर कर दिया. आमिर ने बताया कि देखो कुछ नहीं है..,अभी मैं बस शेव नहीं कर रहा हूं और बालों को काट नहीं रहा हूं.. वहीं आमिर से सवाल किया गया कि उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद कोई फिल्म क्यों नहीं की इसके जवाब में आमिर खान ने कहा कि वे अभी अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं और वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.

Aamir Khan Breaks Into A Bhangra With Gippy Grewal At Carry On Jatta 3 Trailer Launch - Watch

परिवार के साथ टाइम स्पेंड रहे आमिर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने आगे बताया कि क्योंकि वे ‘कैरी ऑन जट्टा’ के ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं तो सभी को उसी के बारे में बात करनी चाहिए. वहीं आमिर खान ने कहा कि क्योंकि आप सभी काफी एक्साइटेड होंगे, तो मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं. आमिर ने आगे कहा कि मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का निर्णय नहीं लिया है. मैं अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना चाहता हूं और मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. इतना ही नहीं आमिर का ये भी कहना है कि वे फिल्म तभी करेंगे जब वे इमोशनली किसी भी फिल्म के लिए रेडी होंगे.

बता दें कि फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे आमिर खान ढोल-नगाड़ों पर नाचते नजर आए. इस दौरान आमिर ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ भांगड़ा किया और साथ ही उनके स्वागत में मौजूद भागड़ा कलाकारों से साथ भी थिरकते दिखाई दिए.

Tags