Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Whatsapp पर नहीं सताएगा Spam Call का डर, ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक

Whatsapp पर नहीं सताएगा Spam Call का डर, ऐसे कर सकते हैं ब्लॉक

नई दिल्ली: Whatsapp पर इन दिनों स्पैम कॉल्स की संख्या बढ़ गई है. इस मेसेजिंग एप्लीकेशन पर कई तरह के फीचर्स जुड़ने के साथ प्राइवेसी का ख़तरा भी बढ़ गया है ठगों को भी ठगी करने का नया तरीका मिल गया है. लेकिन इन स्पैम कॉल्स को आप Whatsapp से भी बड़ी ही आसानी से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2023 15:58:15 IST

नई दिल्ली: Whatsapp पर इन दिनों स्पैम कॉल्स की संख्या बढ़ गई है. इस मेसेजिंग एप्लीकेशन पर कई तरह के फीचर्स जुड़ने के साथ प्राइवेसी का ख़तरा भी बढ़ गया है ठगों को भी ठगी करने का नया तरीका मिल गया है. लेकिन इन स्पैम कॉल्स को आप Whatsapp से भी बड़ी ही आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है Whatsapp से ठगों को दूर रखने का आसान तरीका.

कैसे शिकार हो रहे लोग

Whatsapp पर फ्रॉडस्टर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जहां अब इन ठगों ने कॉलिंग के जरिए भी लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. लोग वीडियो कॉल फीचर की वजह से सेक्सटॉर्शन का भी शिकार हो रहे हैं. लेकिन आप बड़ी ही आसानी से इससे निजात पा सकते हैं. आपको बाद इसके लिए whatsapp सेटिंग में थोड़ा सा बदलाव करना होगा. हालांकि कुछ यूज़र्स को ये फीचर नहीं मिल पाएगा क्योंकि फिलहाल के लिए ये नया फीचर बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है.

ऐसे करें बचाव

सबसे पहले इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपना Whatsapp खोलें. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और Privacy का विकल्प चुनें.
Privacy पर क्लीक करने के साथ ही आपको कॉल्स का ऑप्शन भी मिल जाएगा. इसपर क्लिक करें और Silence Unknown Calls को एक्टिवेट कर दें.
इस एक ऑप्शन से आप किसी भी तरह की फ्रॉड कॉल से बच सकते हैं. ऐसे में आपको केवल उन लोगों का कॉल ही रिसीव होगा जिनका नंबर आपके पास सेव है. क्यों है ना ये कमाल का फीचर?

केवल इस वर्ज़न पर उपलब्ध फीचर

हालांकि ये फीचर अभी के लिए केवल बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है. WhatsApp Android के 2.23.11.12 Beta वर्जन पर इस फीचर को स्पॉट किया गया है. ये फीचर स्टेबल वर्जन पर कब आता है इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं