Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Jharkhand: बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, चाईबासा जिले से 4 IED बम बरामद

Jharkhand: बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, चाईबासा जिले से 4 IED बम बरामद

चाईबासा: झारखण्ड के चाईबासा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. दरअसल गुरुवार को सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान जिले से 4 IED बरामद किए हैं. इस दौरान 11 स्पाइक हॉल भी बरामद किए गए हैं. लगातार तीसरे दिन पुलिस के हाथ इस तरह की सफलता लगी है. इससे पहले […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2023 19:35:38 IST

चाईबासा: झारखण्ड के चाईबासा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है. दरअसल गुरुवार को सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान जिले से 4 IED बरामद किए हैं. इस दौरान 11 स्पाइक हॉल भी बरामद किए गए हैं. लगातार तीसरे दिन पुलिस के हाथ इस तरह की सफलता लगी है. इससे पहले भी सुरक्षाबल नक्सली हमले को टालने में सफल हो गई थी.

चलाया गया सर्च ऑपरेशन

जानकारी के अनुसार चाईबासा ने टोटो/गोईलकेरा थाना क्षेत्र में CoBRA, CRPF और जेजे द्वारा तुमबाहाका जंगल क्षेत्र में गुरुवार को सर्च अभियान चलाया था. इसी क्रम में सुरक्षा बलों के हाथ ये बड़ी कामयाबी लगी है. सुरक्षा बलों ने 4 IED बम बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों ने इन सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है.
बता दें, बरामद किए गए IED में से एक का वजन 50 किलो है बाकी पांच किलो का एक और आठ-आठ किलो के दो बम इसमें शामिल हैं. चाईबासा SP आशुतोष शेखर ने इस खबर की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

तीसरी बार मिली कामयाबी

गौरतलब है कि 31 मई यानी बुधवार को कोल्हान जंगल में 7 IED बम बरामद किए गए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए इन सभी को डिफ्यूज कर दिया था. रास्ते में गड्ढा कर लोहे की रॉड और तीर की मदद से इन बमों को लगाया गया था जिन्हें समय रहते नष्ट कर दिया गया.

इसके अलावा 29 मई को भी टोटो थाना के अंतर्गत आने वाले जंगल में चार IED बम लगाए गए थे जिन्हें बरामद कर सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज़ कर दिया था. विस्फोटक सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ही लगाया गया था. हालांकि इस बार भी पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और देखते ही उसे नष्ट कर दिया.

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं