Inkhabar
  • होम
  • top news
  • LIVE : Odisa Coromandel Express हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 50, 300 से अधिक लोग घायल

LIVE : Odisa Coromandel Express हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 50, 300 से अधिक लोग घायल

Odisha train accident | There have been casualties but we haven't yet counted. It was a violent train accident* involving three trains – two passenger trains and one goods train: Odisha Chief Secretary Pradeep Jena — ANI (@ANI) June 2, 2023 संबंधित खबरें बिहार में राहुल महिलाओं के साथ जमीन पर बैठे, देश में कोरोना […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2023 22:35:45 IST

(11:30PM) अब तक गिनती नहीं की… ओडिशा ट्रेन हादसे में घायलों की संख्या पर मुख्य सचिव प्रदीप जेना

बालासोर में शुक्रवार शाम हुई रेल दुर्घटना में घायलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रहे है. इस दौरान कई लोगों की जान भी जा चुकी है. अब तक मरने वालों की संख्या 50 बताई जा रही है जहां घायल होने वालों की संख्या भी सैंकड़ों में है. इस बीच ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना का बयान सामने आया है. घायलों की संख्या पूछे जाने पर उन्होने बताया कि हमने अभी तक गिनती नहीं की है। यह एक हिंसक ट्रेन दुर्घटना थी* जिसमें तीन ट्रेनें शामिल थीं.

 

(10:48 PM) हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 50, 300 से अधिक लोग घायल

 

जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 350 लोग घायल हो गए हैं साथ ही 50 लोगों की मौत भी हो गई है. बता दें, जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर पहुंचने वाले हैं.

(10:32 PM) हादसे में मृतकों को 10 और घायलों को 2 लाख अनुग्रह राशि देगा रेल मंत्रालय

भुवनेश्वर: शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बहनागा स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई जिसके बाद ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. अब तक इस हादसे में 50 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है जहाँ घायल होने वालों की संख्या 300 को पार कर चुकी है. अब रेलवे ने हादसे का शिकार हुए मृतकों और घायलों को अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.

 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि रेलवे दुर्घटना पीड़ितों की मृत्यु के मामले में 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को रेलवे की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही मामूली चोट वाले लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.

पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।’

रेलवे द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड की तरफ से कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर जरूरी जानकारी साझा की गई है. कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने बताया है कि, रेलवे द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. हादसे वाली जगह पर एंबुलेंस पहुंच चुकी है. पीड़ितों के लिए एक सहायता नंबर भी जारी किया गया है. रेलवे की टीम घायलों को बचाकर उनको अस्पताल पहुंचाने के कार्य में जुटी हुई है.

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं