Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की 39वीं बरसी, स्वर्ण मंदिर में लगे भिंडरावाले के पोस्टर और खालिस्तान के नारे

‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की 39वीं बरसी, स्वर्ण मंदिर में लगे भिंडरावाले के पोस्टर और खालिस्तान के नारे

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज 39वीं बरसी है. इस मौके पर पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में इस ऑपरेशन में मारे गए सिखों के लिए अरदास की जा रही है. इस बीच स्वर्ण मंदिर में भिंडरावाले के पोस्टर लहराए गए हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों ने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए […]

(स्वर्ण मंदिर में लगे भिंडरावाले के पोस्टर और खालिस्तान के नारे)
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2023 10:32:20 IST

अमृतसर। ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज 39वीं बरसी है. इस मौके पर पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में इस ऑपरेशन में मारे गए सिखों के लिए अरदास की जा रही है. इस बीच स्वर्ण मंदिर में भिंडरावाले के पोस्टर लहराए गए हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों ने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए हैं.

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राज्य के हर जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. अकेले अमृतसर जिले में 3500 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. इसका साथ ही अर्धसैनिक बलों की 5 टुकड़ियों की भी तैनाती की गई है.

सोशल मीडिया रखी जा रही पैनी नजर

ब्लू स्टार की 39वीं बरसी को लेकर सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही है. पंजाब पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिय पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. शहर में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

39 साल पहले चला था ऑपरेशन ब्लू स्टार

बता दें कि, 6 जून 1984 के दिन स्वर्ण मंदिर परिसर को आंतकियों से मुक्त कराने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था. भारतीय सेना की इस कार्रवाई की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. आज भी लोग इस ऑपरेशन को याद कर सिहर उठते हैं. 6 जून को भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन चला कर कई आतंकियों को बाहर निकाला था. इस ऑपरेशन के दौरान स्वर्ण मंदिर को भी बहुत नुकसान पहुंचा था, साथ ही कई लोग मारे गए थे. हर साल 6 जून ऑपरेशन में मारे गए लोगों की याद में बरसी मनाई जाती है.