Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Mumbai: विरार इलाके की ढही दीवार, मलबे में दबने से 3 की मौत

Mumbai: विरार इलाके की ढही दीवार, मलबे में दबने से 3 की मौत

मुंबई। विरार इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां पर एक दिवार ढह गई है. दिवार के मलबे में तीन लोग दब गए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. महिला मजदूरों की गई जान बता दें कि दिवार ढहने की घटना मुंबई से सटे विरार इलाके की है. यहां पर दीवार ढहने से […]

विरार इलाके की ढही दिवार, मलबे में दबने से 3 की मौत
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2023 18:46:03 IST

मुंबई। विरार इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां पर एक दिवार ढह गई है. दिवार के मलबे में तीन लोग दब गए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है.

महिला मजदूरों की गई जान

बता दें कि दिवार ढहने की घटना मुंबई से सटे विरार इलाके की है. यहां पर दीवार ढहने से उसके मलबे में 3 लोग दब गए हैं. मलबे में ढहने की तीनों लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है तीनों मृतक महिला मजदूर थी. ये मामला पूर्व रेलवे स्टेशन के पास का है.