Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sanjeev Jeeva Murder: कुख्यात अपराधी जीवा के साथ एक बच्ची और महिला को भी लगी गोली, इलाज जारी

Sanjeev Jeeva Murder: कुख्यात अपराधी जीवा के साथ एक बच्ची और महिला को भी लगी गोली, इलाज जारी

लखनऊ: लखनऊ की सिविल कोर्ट में बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी और मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कोर्ट में वकील बनकर आए थे. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक बच्ची और एक महिला को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2023 17:01:00 IST

लखनऊ: लखनऊ की सिविल कोर्ट में बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी और मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कोर्ट में वकील बनकर आए थे. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक बच्ची और एक महिला को भी गोली लगी है. जहां घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल लाया गया है. जानकारी के अनुसार घायल होने वालों में महिला पुलिस कर्मी शामिल है.

20 पुलिसवाले थे मौजूद

बुधवार को लखनऊ सिविल कोर्ट गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब वकील के कपड़ों में आए हमलावरों ने कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हमला हुआ उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरी अदालत सन्न रह गई. जहां गोलीबारी की घटना से लखनऊ कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. हैरानी की बात ये है कि संजीव जीवा को जिस समय गोली मारी गई उस समय वह पुलिस की सुरक्षा में था. हमले के दौरान संजीव के आस-पास करीब 20 पुलिस वाले मौजूद थे. इसके बाद वकील के भेष में आए हत्यारे ने संजीव जीवा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और वह मौके से फरार हो गया.

पत्नी ने जताई थी हत्या की आशंका

गौरतलब है कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या मामले में जेल में बंद जीवा की पत्नी ने अपने पति की हत्या की आशंका पहले ही जताई थी. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से जीवा की पत्नी और RLD नेता पायल माहेश्वरी ने अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. पायल का कहना है कि पेशी के दौरान उनके पति की हत्या करवाए जाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सीजेआई से उच्चाधिकारियों को पायल ने अपने पति की सुरक्षा के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया था. बता दें, पायल महेश्वरी 2017 में चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा