Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Crime: सुंदर नगरी इलाके में एक युवक को मारा चाकू, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल

Delhi Crime: सुंदर नगरी इलाके में एक युवक को मारा चाकू, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले श्रद्धा फिर साक्षी और अब दरिंदगी का शिकार हुआ एक और शख्स। दिल्ली के सुन्दर नगरी इलाके से एक और बड़ी वारदात की खबर आई है। गुरुवार यानी 8 जून की रात को चलती सड़क पर […]

Delhi Crime: सुंदर नगरी इलाके में एक युवक को मारा चाकू, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2023 13:47:08 IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले श्रद्धा फिर साक्षी और अब दरिंदगी का शिकार हुआ एक और शख्स। दिल्ली के सुन्दर नगरी इलाके से एक और बड़ी वारदात की खबर आई है। गुरुवार यानी 8 जून की रात को चलती सड़क पर अपराधी ने एक युवक की चाकू से हत्या करने की कोशिश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखा पूरा अपराध

यह मामला नंद नगरी थाना क्षेत्र की है। वीडियो मेंअपराधी को दूसरे व्यक्ति पर बेरहमी से हमला करते और चाकू घोंपते हुए देखा जा सकता है। घटना कथित तौर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में गुरुवार यानी 8 जून को हुई। पीड़ित को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया। हालांकि अभी तक पीड़ित ने घटना को लेकर पुलिस को कोई बयान नहीं दिया है।

अपराधी गिरफ्तार !

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अपराधी पकड़ने में सफल रही। अपराधी की शिनाख्त हो चुकी है और उसका नाम शोएब बताया जा रहा है। पीड़ित की पहचान हो गयी है और उसका नाम कासिम बताया गया है। जिसका इस समय दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। हालांकि हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पीड़ित कासिम ने अभी तक अधिकारियों को अपना बयान नहीं दिया है।

एक दूसरे को जानते थे आरोपी और पीड़िता

जांच में पता चला है कि आरोपी शोएबऔर पीड़ित कासिम एक-दूसरे को पहले से जानते थे। उन दोनों बीच के कैसे संबंध थे, दोनों के बीच कभी कोई पुराना हिंसक विवाद हुआ की नहीं, इन सभी एंगलों पर पुलिस छानबीन कर रही है।

कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस ने इस वारदात की FIR दर्ज कर ली है, जिससे उन्हें आधिकारिक तौर पर घटना की जांच शुरू करने में मदद मिली है।

यह भी पढ़िए :