Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: नवादा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

बिहार: नवादा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

पटना: बिहार के नवादा जिले में रविवार यानी आज बेखौफ बदमाशों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र में तहलका मच गया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली युवक के पीठ को चीरते हुए सीने से निकल […]

Nawada Crime News
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2023 14:38:08 IST

पटना: बिहार के नवादा जिले में रविवार यानी आज बेखौफ बदमाशों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र में तहलका मच गया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली युवक के पीठ को चीरते हुए सीने से निकल गई. इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में यह घटना हुआ है. बताया जा रहा है कि रविवार यानी आज सुबह करीब 11 बजे बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।

मृतक के पिता ने क्या कहा?

मृतक के पिता राकेश ने बताया कि बड़ा बेटा अमन कुमार सुबह किसी काम को लेकर घर से बाहर निकला था. इसी बीच गोली मारकर अमन की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने बताया कि किसने और किस वजह से गोली मारी है कुछ पता नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवादा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बात की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह पर मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक