Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gujrat: द्वारका में देखा गया उच्च ज्वार, चक्रवाती तूफान बिपरजोय 15 जून को पार करेगा गुजरात तट

Gujrat: द्वारका में देखा गया उच्च ज्वार, चक्रवाती तूफान बिपरजोय 15 जून को पार करेगा गुजरात तट

गांधी नगर। 11 जून यानी रविवार को बिपरजोय चक्रवात और तेज हो गया है और अब गुजरात के द्वारका पर उच्च ज्वार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का मानना है कि यह बिपरजोय तूफान 15 जून तक तट पार कर लेगा। गुजरात सरकार ने समुद्र तटों को बंद कर दिया है और तटों […]

Gujrat: द्वारका में देखा गया उच्च ज्वार, चक्रवाती तूफान बिपरजोय 15 जून को पार करेगा गुजरात तट
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2023 18:15:02 IST

गांधी नगर। 11 जून यानी रविवार को बिपरजोय चक्रवात और तेज हो गया है और अब गुजरात के द्वारका पर उच्च ज्वार देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का मानना है कि यह बिपरजोय तूफान 15 जून तक तट पार कर लेगा। गुजरात सरकार ने समुद्र तटों को बंद कर दिया है और तटों के आसपास रहने वाले लोगों को आवश्यक सूचनाएं भेजना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आपदा प्रबंधन प्रभाग नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर ने भी गुजरात सरकार को एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कड़ी निगरानी रखने, तटीय क्षेत्रों में स्थिति की नियमित निगरानी करने और उचित एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।

यह भी पढ़िए :

मोदी जी सब कुछ अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं…कपिल सिब्बल ने महारैली में पीएम पर बोला हमला

महाराष्ट्र: आज भी उनके मन में मातोश्री का खौफ!…संजय राउत ने अमित शाह पर कसा तंज