Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • भोपाल: सतपुड़ा भवन में भीषण आग, जद में आए कई सरकारी दफ्तर

भोपाल: सतपुड़ा भवन में भीषण आग, जद में आए कई सरकारी दफ्तर

भोपाल: सोमवार शाम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के सामने स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई. ये आग सबसे पहले भवन की तीसरी मंजिल पर लगी जो बढ़कर चौथी मंजिल तक फ़ैल गई. इस आगे में ट्राइबल और हेल्थ डिपार्टमेंट के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के जलने की आशंका बताई जा रही है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2023 18:02:03 IST

भोपाल: सोमवार शाम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के सामने स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई. ये आग सबसे पहले भवन की तीसरी मंजिल पर लगी जो बढ़कर चौथी मंजिल तक फ़ैल गई. इस आगे में ट्राइबल और हेल्थ डिपार्टमेंट के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के जलने की आशंका बताई जा रही है. पांचवीं और छठवीं मंजिल तक आग की लपटें उठ रही है जिस वजह से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. सुरक्षा को देखते हुए बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है जहां फायर ब्रिगेड आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है.

 

जल गए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

सतपुड़ा भवन के थर्ड फ्लोर पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं का दफ्तर स्थित है जहां से सोमवार को ये आग शुरू हुई. इस आग ने चौथी मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय को भी अपनी चपेट में ले लिया है. पांचवीं और छठवीं मंजिल तक भी ये आग फ़ैल चुकी है जिसे बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि इसमें दफ्तर के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए. हालांकि अब तक बस इस बात की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल सतपुड़ा भवन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है जिसे देखते हुए पूरी बिल्डिंग लिया गया है. 25 से अधिक कर्मी आज बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. बहरहाल आग लगने की वजह साफ़ नहीं हो पायी है लेकिन किसी तरह की जनहानि होने की खबर भी सामने नहीं आई है.